सोनीपत: ताला तोड़ घर से 4.50 लाख नगदी व आभूषण
थाना सैक्टर 27 की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
सोनीपत, अजीत कुमार: सोनीपत में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी कर लिए। महिला सुबह ड्यूटी पर गई थी। जब वह घर आई, तो सामान बिखरा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-13 निवासी महिला बबीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया सोमवार को वह सुबह ड्यूटी पर गई थी। देर शाम घर आई, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला। कमरों का सारा सामान बिखेरा हुआ था नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी गए जेवरात में सोने के हार, अंगूठी, कान के टॉप्स, चांदी के हार, पाजेब आदि शामिल हैं।
थाना सैक्टर 27 की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan