सोनीपत: अनुदान पर 27 किसानों को मिलेंगे ट्रेक्टर ड्रा से हुआ चयन: एडीसी अंकिता

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की किसानों के उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है, पात्र किसानों को सीधे फायदा पहुंच रहा है। किसानों को अनुदान पर ट्रेक्टर मुहैया करवाने के लिए एसबी-89 स्कीम के तहत 10 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किए गए थे। किसानों से 16 से 23 जनवरी तक दस हजार ऑनलाइन सिक्योरिटी राशि जमा करवाई गई थी।

Title and between image Ad
  • कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसबी-89 स्कीम के तहत ट्रेक्टर मुहैया के लिए हुआ ड्रा
  • चयनित किसान 03 मार्च तक अपने दस्तावेज जमा करवाएं: उप निदेशक डॉ० अनिल सहरावत
  • सहायक कृषि अभिंयता कार्यालय से प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही ट्रैक्टर खरीदें: नवीन हुड्डा

सोनीपत: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा एसबी-89 स्कीम के अंतर्गत अुनदान पर ट्रैक्टर के लिए अनुसूचित जाति के किसानों का चयन बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया गया। इसमें 27 किसानों को अनुदान दिया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की किसानों के उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है, पात्र किसानों को सीधे फायदा पहुंच रहा है। किसानों को अनुदान पर ट्रेक्टर मुहैया करवाने के लिए एसबी-89 स्कीम के तहत 10 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किए गए थे। किसानों से 16 से 23 जनवरी तक दस हजार ऑनलाइन सिक्योरिटी राशि जमा करवाई गई थी। विभागीय पोर्टल पर 343 किसानों की सूचि प्राप्त हुई है। जिन्होंने सिक्योरिटी राशि जमा करवाई है, जिनमें से ट्रैक्टर पर अनुदान के लिए जिला में 27 किसानों का चयन ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया गया है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक अनिल सहरावत ने बताया कि किसानों को 35 होर्स पॉवर से अधिक क्षमता के ट्रेक्टर पर 50 प्रतिशत या तीन लाख रुपये जो भी कम होगा अनुदान राशि मिलेगी। जिन किसानों का चयन ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया गया है वे सभी अपने दस्तावेज 03 मार्च 2023 तक बींसवा मील चौंक से सेवली रोड़ स्थित सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाकर कार्यालय से ट्रैक्टर खरीद का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से चयन हुआ है उनमें रमेश, चंद मीना कुमारी, रोहित, सुभाष, नरेश, मंजीता, जय भगवान, बिजेन्द्र, अमित, चांद राम, सुरेश, सुनीता देवी, राजेश, राजपाल, शामड़ी लौहचब से राजेश, विशाल, हरिश कुमार, ओम प्रकाश, पवन कुमार, सतबीर सिंह, संजय, मिर्जापुर खेड़ी से जय भगवान, वजीर, महाबीर सिंह, गुरूदेव, रामनारायण तथा सुनील शामिल हैं।

कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. कुलदीप दहिया, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डॉ. देवेन्द्र कुहाड़, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. राकेश हुड्डा, एलडीएम जगजीत, उद्यान विभाग से ज्वाला सिंह, सहायक कृषि अभियंता गुरूग्राम यादवेन्द्र चौहान, जेई संदीप व अनिल सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. camlock coupling

    … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-27-farmers-will-be-selected-on-grant-by-tractor-draw-adc-ankita/ […]

Comments are closed.