सोनीपत: मेगा स्वास्थ्य जाँच कैंप मे 232 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
सरकारी हस्पताल के स्कीन डॉ. राजेश सिंगल ने 22 मरीजों की जांच की। छाती के स्पेशलिस्ट डॉ. प्रदीप खोखर ने 48 मरीजों की जाँच की। कैम्प इंचार्ज बलराज वशिष्ठ व प्रियांशु वशिष्ठ ने बताया कि डॉ. एस एन गुप्ता व राजेश गुप्ता द्वारा मरीजों को तीन दिन की दवाई मुफ्त मे दी गई। जो सोनू कालरा के द्वारा वितरित की गई।
सोनीपत, (अजीत कुमार): सेफ इंडिया फाउंडेशन व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला सोनीपत इकाई, महिला व युवा जिला इकाई, श्री श्याम बाला जी सेवा मंडल, रोटरी क्लब ऑफ़ सोनीपत एक्सीलेंस, कृष्णा देवी श्याम मिष्ठान भण्डार द्वारा शम्भूदयाल स्कूल मे आयोजित किया गया। इस मेगा स्वास्थ्य जाँच कैंप का 232 मरीजों ने लाभ लिया।
सेफ इंडिया फाउंडेशन के प्रधान संजय सिंगला व चेयरमैन वाई के त्यागी ने बताया कि हर महीने के पहले रविवार को यह कैंप लगेगा। ताकि जरूरतमंद लोग अपना इलाज करवा सके।
सम्मेलन के प्रधान अनिल गुप्ता व महासचिव एडवोकेट अरविन्द मित्तल ने बताया कि संजोग हस्पताल की टीम के डॉ. दीपक जनरल फिजिशियन, हड्डियों के डॉ. रवि, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम व भारत दुआ द्वारा 232 मरीजों के शुगर बी पी, ई सी जी व स्वास्थ्य जाँच की गई। आँखों के 87 मरीजों की जांच संजोग हस्पताल के डॉ. रिया द्वारा की गई। जिसमे से 8 मरीजों के हस्पताल द्वारा मुफ्त मे ऑपरेशन किये जायेंगे। डॉ. वरुण शर्मा व डॉ. इरफ़ान द्वारा 18 मरीजों के दांतो का चेकअप किया गया। वर्मा लैब द्वारा मुफ्त मे टेस्ट किये गए।
सरकारी हस्पताल के स्कीन डॉ. राजेश सिंगल ने 22 मरीजों की जांच की। छाती के स्पेशलिस्ट डॉ. प्रदीप खोखर ने 48 मरीजों की जाँच की। कैम्प इंचार्ज बलराज वशिष्ठ व प्रियांशु वशिष्ठ ने बताया कि डॉ. एस एन गुप्ता व राजेश गुप्ता द्वारा मरीजों को तीन दिन की दवाई मुफ्त मे दी गई। जो सोनू कालरा के द्वारा वितरित की गई।
संस्थाओं द्वारा शम्भूदयाल स्कूल की कार्यकारिणी का विशेष आभार जताया गया। श्याम बालाजी मंडल के हरि कौशिक, महिला प्रधान बबीता जिंदल ने बताया कि इस कैंप मे संजोग हस्पताल की टीम ने अपना सहयोग दिया। संजोग हस्पताल के भारत दुआ ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत घुटने बदली, पित्त की थैली, बच्चे दानी, मोतिया बिन्द व गुर्दे की पथरी के ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त किये जायेंगे। आज के कैंप मे कई मरीज आए।
संजय सिंगला ने बताया कि अनिपाल लाकड़ा ने सर्वाइकल का ईलाज किया। आज के कैंप मे संजय बेनीवाल,अकांशा, प्रमोद जैन, मनीष बंसल, विपुल गुप्ता, विवेक गर्ग, अमित सिंगला, प्रवीण वर्मा, दिनेश कुच्छल, एडवोकेट अरविन्द मित्तल, अविनाश सेठी, सुभाष गुप्ता, हवा सिंह आंतील, किरण गर्ग ,आदि ने अपनी सेवाएं दी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.