सोनीपत: घुमने के लिए हिमाचल गए सोनीपत के 18 सौलानी फंस गए हैं
स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि उनका 18 सदस्यों का दल सोनीपत से हिमाचल घूमने पहुंचा था। बरसाता अधिक होने से पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।
- बरसानी में फैली गंदगी को साफ किया और वहां के लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया
सोनीपत: बरसात का कहर बरपा तो रास्मे बंद हो गए मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं सैलानियेंा को परेशानी का समाना करना पड़ संपर्क ना बन पाने के कारण सहायता भी नहीं मिल पा रहीहै। सोनीपत के इन सौलानियों को एक रात बस में ही गुजारनी पड़ी है।
स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि उनका 18 सदस्यों का दल सोनीपत से हिमाचल घूमने पहुंचा था। बरसाता अधिक होने से पहाड़ी क्षेत्र के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। इसलिए उनकाे हिमाचल में कसोला के पास बरसानी के एक होटल में रुकना पड़ा है। अभी तक सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, मोबाइल नेटवर्क की समस्या बरसात के कारण आ रही है इसलिए कहीं पर संपर्क करने में दिक्कत आ रही है। हिमाचल के एसडीएम से भी मिले हैं, उन्होंने आश्वासन दिया है। अभी रास्ता खुल रहा है हालात सामान्य है। चिंता ना करें कोई भी मदद की जरुरत होने पर वे सहायता करेंगे।
सैलानियों में स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन जैन, डॉ. मीनू अग्रवाल, सीए वरुण वत्स, हिंदू कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता, प्रियंका, मोक्ष जैन, मोक्ष ग्रोवर, विशेष दहिया, असमी, आदेश, मीनाक्षी गुप्ता, प्रेम, संदीप, दिव्यम, जीतू दास सहित 18 सदस्य होटल ग्रीन माउंटेन व्यू में रुके हुए हैं और रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सामाजिक व जनहित के कार्यों में अग्रणी रहने वाली संस्था स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन ने बारिश के दौरान बरसानी के हिल स्टेशन में फैले कचरे को देखते हुए सफाई अभियान चलाया। नितिन जैन ने बताया कि 18 सदस्यीय दल ने मंगलवार को बरसानी में फैली गंदगी को साफ किया और वहां के लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.