सोनीपत: सोनीपत व गन्नौर में स्वास्थ्य मेले 1050 लोगों की नि:शुल्क जांच की गई
सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में कहा कि निरोगी हरियाणा, एनसीसी तथा आयुष्मान चिरायु योजना आदि आपके हितों के लिए हैं इनका लाभ उठाएं।
- सोनीपत स्वास्थ्य मेले में 600 सफाई कर्मचारियों ने करवाई जांच के साथ नि:शुल्क दवाइयां दी गई
- गन्नौर स्वास्थ्य मेले में लगभग 450 लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए नि:शुल्क दवाई की वितरित
- जिला में 4 लाख 35 हजार लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं
सोनीपत: आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत लगे स्वास्थ्य मेले में दो जगहों पर 1050 लोगों की शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच कर फ्री दवाई वितरित की गई हैं। सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने कहा कि एक लाख 80 हजार सालाना आय वाले लोग पना आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनवायें।
सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में कहा कि निरोगी हरियाणा, एनसीसी तथा आयुष्मान चिरायु योजना आदि आपके हितों के लिए हैं इनका लाभ उठाएं। सोनीपत में 6 लाख 14 हजार लाभार्थी हैं जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा। इनमें से 4 लाख 35 हजार लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। बाकी के कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएगी। 17 सितंबर से आरंभ किए गए 31 दिसंबर स्वास्थ्य मेले लगेंगे। गायनी, फिजिशयन, मनोचिकित्सक, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, दंत सर्जन आदि की सुविधाएं रहती हैं। आयुष्मान भव योजना के तहत गन्नौर में लगे स्वास्थ्य मेले में लगभग 450 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाई की वितरीत की गई हैं। गन्नौर में लगाये गये स्वास्थ्य मेले में एसएमओ डा. टिना आनंद ने बताया कि मेले में बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। शल्य चिकित्सा, मेडिसीन, महिला रोग और मनोरोग विशेषज्ञ शामिल रहे। लैब टेस्ट की भी नि:शुल्क सेवाएं दी गई।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.