सोनीपत: घसौली से रामनगर तक सड़क का सवा 3 करोड़ की लागत से बनेगी
सरपंच महेश ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की औपचारिता देवेंद्र कादियान के साथ मिलकर पहले ही पूरी कर ली गई थी।
- विधायक देवेंद्र कादियान ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया और कहा-सड़क निर्माण होेने पर ग्रामीणों की राह होगी सुगम
सोनीपत, (अजीत कुमार): गन्नौर से विधायक देेंवद्र कादियान ने कहा कि घसौली से रामनगर गांव तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का नए सिरे से निर्माण होने के साथ उसे चौड़ा किया जाएगा। सड़क निर्माण पर करीब सवा 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस सड़क का निर्माण कार्य करीब 2 माह में पूरा हो जाएगा।
शुक्रवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। घसौली सरपंच महेश त्यागी व ग्रामीणों ने फूलमाला से स्वागत किया। सरपंच महेश ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की औपचारिता देवेंद्र कादियान के साथ मिलकर पहले ही पूरी कर ली गई थी। विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि घसौली से रामनगर गांव तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क काफी खस्ता हाल में है। सड़क टूटी होने पर स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी आ रही है। सड़क निर्माण की मांग ग्रामीण काफी समय से कर रहे थे, जो आज पूरा हुआ है। सड़क शिलान्यास होने से ग्रामीणों के बीच काफी खुशी का माहौल है। नए सिरे सड़क बनाने के साथ दोनों तरफ से 3-3 फीट चौड़ा किया जाएगा। जो निर्माण कार्य पूरा होने पर सड़क की चौड़ाई 12 फीट से बढ़कर 18 फीट हो जाएगी। घसौली से रामनगर गांव तक बनने वाली सड़क पर दर्जनों गांव का जुड़ाव होता है। सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.