सोनीपत: सीईटी को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया धरना दिया

यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि लगभग तीन साल पहले सरकार ने सीईटी के माध्यम से नौजवानों को रोजगार दिलाने का सपना दिखाया था, जोकि आज तक सपना ही बना हुआ है।

Title and between image Ad
  • लोकसभा स्तर पर जिला सचिवालयों पर धरना प्रदर्शन की शुरुआत यूथ कांग्रेस ने सोनीपत से की
  • हठधर्मिता ने बेरोजगार युवाओं का नौकरी पाने का सपना टूट रहा: दिव्यांशु
  • कुंवारों का सम्मान पेंशन से नहीं बल्कि रोजगार से बढ़ेगा

सोनीपत: हरियाणा यूथ कांग्रेस ने सीईटी क्वालिफ़ाई करवाने को लेकर लोकसभा स्तर पर सोमवार को सोनीपत लोकसभा से शुरुआत की है। यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के साथ कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओ और बेरोजगार युवाओं के साथ लघु सचिवालय नजदीक हनुमान मंदिर के पास धरना-प्रदर्शन किया। इसके उपरांत उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

Sonepat: Youth Congress protested on CET
सोनीपत: यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा सीईटी को लेकर ज्ञापन देते हुए।

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि सरकार की अक्षमता, ग़लत पॉलिसी व हठधर्मिता के कारण बेरोजगार युवाओं का नौकरी पाने का सपना टूट रहा है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में सीएम आवास करनाल का घेराव कर चुकी है। यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि लगभग तीन साल पहले सरकार ने सीईटी के माध्यम से नौजवानों को रोजगार दिलाने का सपना दिखाया था, जोकि आज तक सपना ही बना हुआ है। परीक्षा पास करने के बाव युवाओं को भर्ती परीक्षा में बैठने से वंचित किया गया। 7 ग्रुप और 14 श्रेणियों के शारीरिक माप परीक्षण लिस्ट में सामने आया। आर्थिक सामाजिक आधार, ईडब्ल्यूएस, ईएसएम सहित अन्य श्रेणियों के परिणाम में गड़बड़ी मिली है। गठबंधन सरकार द्वारा कुंवारों को पेंशन देने के फैसला विरोध जताया है।

Sonepat: Youth Congress protested on CET
रोष प्रदर्शन करते हुए।

दिव्यांशु ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ब्यान पर कहा कि कुंवारों का सम्मान पेंशन से नहीं बल्कि रोजगार से बढ़ेगा। सरकार द्वारा कुंवारों को रोजगार देने की योजना तैयार करनी चाहिए। पूर्व सांसद चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक पदम् सिंह दहिया, सुरेंद्र शर्मा, अनूप मलिक, निखिल मदान, सुरेंद्र दहिया, ललित पंवार, पवन प्रधान, अमन दहिया, अभय दहिया, रवि दहिया आदि शामिल रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Read More Info here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-youth-congress-protested-on-cet/ […]

Comments are closed.