सोनीपत: युवा कांग्रेस हरियाणा ने 2024 चुनाव को लेकर कसी कमर
प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने प्रदेशकार्यकारिणी की बैठक के दौरान वर्ष 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर युवा कांग्रेस के लिए एक खाका तैयार किया। उन्होंने युवाओं को प्रदेश के कौने-कौने में पहुंचकर उस रोडमेप के अनुसार कार्य करने के लिए संदेश दिया। बैठक के दौरान बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया गया।
- युवा कांग्रेस हरियाणा ने 2024 चुनाव को लेकर कसी कमर
- ब्राइट स्कॉलर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
सोनीपत: सोनीपत के ब्राइट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में युवा कांग्रेस हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक मे युवा कांग्रेस प्रभारी सीवी चौहान ने भी पहुंचकर युवाओं को 2024 के चुनाव को लेकर कमर कसने का संदेश दिया। युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने प्रदेश प्रभारी सीवी चौहान व प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा का सोनीपत पहुंचे पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।
प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने प्रदेशकार्यकारिणी की बैठक के दौरान वर्ष 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर युवा कांग्रेस के लिए एक खाका तैयार किया। उन्होंने युवाओं को प्रदेश के कौने-कौने में पहुंचकर उस रोडमेप के अनुसार कार्य करने के लिए संदेश दिया। बैठक के दौरान बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया गया। इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ से पांच नौजवानों को जोड़ा जाएगा। किस तरह प्रत्येक युवा पदाधिकारी को उसके क्षेत्र में कार्य करना है, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि आज युवा बेरोजगारी की वजह से दिशा भटक रहा है। लेकिन भाजपा सरकार कुम्भकरणी नींद सो रही है। युवाओं को रोजगार देने की बात दूर रही, उनके साथ बर्बरतापूर्वक व्यावहार किया जा रहा है। बेरोजगारी व भर्तियों धांधली के खिलाफ जल्द ही युवा कांग्रेस बड़े आंदोलन करेगी। जब तक युवाओं का हक नहीं मिलेगा तब तक युवा कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।
प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे विकास साई ने बताया कि आज युवा कांग्रेस प्रदेश के युवाओं की आवाज बुलंद करने में कतई कसर नहीं छोड़ रही है। युवा टीम हर मोर्चें पर युवाओं के साथ खड़ी है। युवा जिलाध्यक्ष शहरी ललित पंवार ने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के हकों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने में कभी नहीं चूकती। कई बार युवाओं के संघर्ष को रौंदने का कार्य किया जाता है, लेकिन प्रदेश का युवा इतना मजबूत है कि वह बैखोफ होकर युवाओं के हकों के लिए हमेशा अग्रसर रहता है। इस दौरान सह प्रभारी सत्यवान गहलोत, युवा अध्यक्ष रवि दहिया सहित अन्य पदाधिकारिगण मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.