सोनीपत: महिला सशक्तिकरण की जिम्मेदारी महिलाओं को होगी उठानी: राजीव जैन

सोनीपत की बहन-बेटियों ने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति, नौकरीशाही, ज्यूडिशियरी, राजनीति आदि क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। भारत की प्रथम नागरिक का ओहदा भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के रूप में महिलाओंं के पास ही है। महिलाओं के सम्मान में इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए।

Title and between image Ad
  • राजीव जैन ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

सोनीपत: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की जिम्मेदारी महिलाओं को उठानी होगी। वे जीवन विहार एक्सटेंशन स्थित जय निर्मल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सोनीपत की बहन-बेटियों ने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति, नौकरीशाही, ज्यूडिशियरी, राजनीति आदि क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। भारत की प्रथम नागरिक का ओहदा भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के रूप में महिलाओंं के पास ही है। महिलाओं के सम्मान में इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जय निर्मल स्पोर्टस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेजीडेंट जय कुमार तथा वाइस-प्रेजीडेंट विजय शर्मा और कोच दीपक शर्मा ने मुख्य अतिथि राजीव जैन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओंं को सम्मानित किया गया। जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी, निदेशक रीमा शर्मा, स्केटिंग कोच प्रीति सैनी, प्रिंसीपल चंचल, वाइस-प्रेजीडेंट रितु सूदन, एएसआई मंजू राठी, प्रिंसीपल विनेश सैनी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुमनलता, तायक्वांडो कोच ज्योति शर्मा, एथलेटिक्स कोच नीतू, शिक्षिका सीमा सैनी और संगीत अध्यापिका प्रियंका मुंजाल शामिल रही। निगम पार्षद मुकेश सैनी के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. zoritoler imol says

    Admiring the time and energy you put into your website and detailed information you offer. It’s nice to come across a blog every once in a while that isn’t the same out of date rehashed material. Excellent read! I’ve saved your site and I’m adding your RSS feeds to my Google account.

  2. Hello, i think that i saw you visited my blog thus i came to “return the favor”.I am attempting to find things to enhance my web site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

Comments are closed.