सोनीपत: तिरंगा यात्रा में शहीदों को पुष्पांजली अर्पित करेंगे

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि यात्रा के रूट पर बाज़ारों में शहर की धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपने-अपने स्थानों पर भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा करके शहीदों को सम्मान देंगे।

Title and between image Ad

सोनीपत: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की आन बान शान पर मर मिटने वाले शहीदों को समर्पित रहेगी 10 अगस्त को सोनीपत शहर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे। यात्रा में शहीदों की मिट्टी से भरा कलश वाहन पर होगा इस नागरिक शहीदों को पुष्पांजली अर्पित करेंगे।

इंडियन कॉलोनी, दिल्ली कैम्प, नरेन्द्र नगर, बतरा कॉलोनी, तारानगर, देव नगर, जवाहर नगर, सेक्टर 15 में तिरंगा यात्रा का निमंत्रण देते दिया गया। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि यात्रा के रूट पर बाज़ारों में शहर की धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपने-अपने स्थानों पर भव्य स्वागत एवं पुष्प वर्षा करके शहीदों को सम्मान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा, शहीदों की मिट्टी को नमन, हर घर तिरंगा अभियानों की शुरुआत की गई है। देश की युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जागृत रहे।

राजीव जैन ने कहा कि जिन शहीदों ने देश को आज़ाद करवाने और बाद में सीमाओं की रक्षा के लिए परिवार की चिंता किए बग़ैर खुद को न्यौछावर कर दिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन चौक से सांय चार बजे होकर विभिन्न बाज़ारो से होकर खाटू धाम कालूपुर चुंगी समापन होगा जहां शीश के दानी खाटू श्याम की आरती की जाएगी। अतुल जैन, त्रिभुवन कौशिक, सरदार अजीत सिंह, महेश जौहर, पवन स्वामी, श्रवण जैन, संजय वलेचा, संजय ठेकेदार, अर्पित कुमार, विजय वर्मा, पवन गुप्ता, सुनील चावरिया, बलराज रामानंदी, जोगेंद्र सेठा, पुरशोत्तम शर्मा, आनंद कौशिक, रमाशंकर उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.