सोनीपत: सीएचसी गन्नौर को 100 बैड का सामुदायिक केन्द्र बनाएंगे: विधायक निर्मल
सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, एसएमओ टीना आनंद, डॉ. नीरज यादव, डॉ. योगेश, डॉ. रमेश धनखड़ के साथ विधायक निर्मल चौधरी ने गन्नौर के गांधी नगर में स्थित जाट धर्मशाला में पोलियों बूथ पर पहुंचकर 05 साल तक के बच्चों को पोलियों की ड्रोप पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया।
- विधायक ने बच्चों को पोलियों की ड्रोप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया
- विधायक ने गन्नौर स्थित जाट धर्मशाला में किया अर्बन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन
सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र की भाजपा विधायक निर्मल चौधरी ने रविवार को कहा हरियाणा सरकार ने क्षेत्र वासियों के लिए सीएचसी गन्नौर को 100 बैड का सामुदायिक केन्द्र बनाने का फैसला लिया है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, एसएमओ टीना आनंद, डॉ. नीरज यादव, डॉ. योगेश, डॉ. रमेश धनखड़ के साथ विधायक निर्मल चौधरी ने गन्नौर के गांधी नगर में स्थित जाट धर्मशाला में पोलियों बूथ पर पहुंचकर 05 साल तक के बच्चों को पोलियों की ड्रोप पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ किया। विधायक ने सभी अभिभावकों का आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 मई तक चलाए जा रहे पोलियो अभियान में अपने 05 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथों पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं। आयुष विभाग की ओर से हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार किया जाता है।
निगरानी समिति के चेयरमैन भूषण हसीजा, जाट धर्मशाला के प्रधान विरेन्द्र राठी, भोपाल रापडिय़ा, सतबीर कोच, विरेन्द्र भुक्कर, पार्षद सचिन कोच, पार्षद नरेश वर्मा, पार्षद विकास शर्मा, पार्षद शमशेर सैनी, हरविंद्र त्यागी, प्रदीप पांचाल, राजेंद्र त्यागी, दीपक रापडिय़ा, महक फौगाट, नरेश कौशिक, बबलू, मनीष नैन, नरेंद्र धनखड़ आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.