सोनीपत: हिंसा में जो भी दोषी हैं बक्शा नहीं जाएगा: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

परिवहन मंत्री शर्मा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल मेंं हरियाणा में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए हैं। जो आरोप लगाने वाले उनको सच्चाई से आंख बंद नहीं करनी चाहिए।

Title and between image Ad
  • रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी

सोनीपत: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि नूंह हिंसा में दोषी चाहे कोई भी हो उसे हिंसा में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने के बाद सोनीपत में पत्रकारों के सवालों को जवाब दे रहे थे।

परिवहन मंत्री शर्मा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल मेंं हरियाणा में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए हैं। जो आरोप लगाने वाले उनको सच्चाई से आंख बंद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यदि इसमें कोई कोताही बरतेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रही बात सड़कों की तो उन्होंने कहा कि सडक़ों की जांच उन्होंने स्वयं भी की है। सडक़ों को आवाजाही योग्य तुरंत बनवायेंगे और बरसात के बाद इनका पुर्ननिर्माण करवायेेेंगे। उनके साथ में उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि सडक़ों को दुरुस्त करवाने के लिए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गन्नौर क्षेत्र की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, जजपा के जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, राजेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, जसबीर दोदवा, आजाद सिंह नेहरा, रविंद्र दिलावर, मनोज जैन, योगेश कौशिक, मनिंद्र सन्नी, पुलिस उपायुक्त अंशू सिंगला, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश डा. अनमोल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, एक्सईएन प्रशांत कौशिक, अश्विनी कौशिक आदि उपस्थित रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.