सोनीपत: एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगी विनेश फोगाट, ट्वीट कर जानकारी सांझा की

विनेश फोगाट ने लिखा कि अफसोस के एक खबर शेयर कर रही हैं। बाएं घुटने में चोट लगी है। जिस कारण वह ऐशियन गेम्स में नहीं खेलेगी।

Title and between image Ad
  • बाया घुटना चोटिल होने के कारण 17 अगस्त को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी

सोनीपत: अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट चोटिल होने के कारण एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगी। यह जानकारी विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर संदेश प्रेषित कर अपने चाहवानों के साथ सांझा की है। विनेश फोगाट ने लिखा कि अफसोस के एक खबर शेयर कर रही हैं। बाएं घुटने में चोट लगी है। जिस कारण वह ऐशियन गेम्स में नहीं खेलेगी।

विनेश ने जानकारी दी है कि 13 अगस्त को अभ्यास के दौरान उनका बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैनिंग और अन्य जांच के बाद चिकित्सक ने उसे बताया कि उन्हें सर्जरी करानी होगी। इसलिए इस स्थति में 17 अगस्त को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी। वह चाहती थी कि वह एशियन गेम्स में फिर से स्वर्ण पदक जीते। वर्ष साल 2018 में स्वर्ण जीता था।

विनेश ने अपनी चोट के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है। ताकि रिजर्व खिलाड़ी को एशियन गेम्स में भेज सकें। विनेश फोगाट ने लिखती हैं कि वह अपने प्रशंसकों से सहयोग की कामना करती हैं। वर्ष 2024 में पेरिस ओलंपिक में वापसी करेंगी। आप दुआ मुझे ताकत देंगी। तदर्थ समिति ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल की घोषणा कर दी है। इसके लिए 25-26 अगस्त को ट्रायल होने हैं। ऐसे समय में चोटिल होने के चलते वह ट्रायल में शामिल नहीं होंगी।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.