सोनीपत: एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगी विनेश फोगाट, ट्वीट कर जानकारी सांझा की
विनेश फोगाट ने लिखा कि अफसोस के एक खबर शेयर कर रही हैं। बाएं घुटने में चोट लगी है। जिस कारण वह ऐशियन गेम्स में नहीं खेलेगी।
- बाया घुटना चोटिल होने के कारण 17 अगस्त को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी
सोनीपत: अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट चोटिल होने के कारण एशियन गेम्स में नहीं खेलेंगी। यह जानकारी विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर संदेश प्रेषित कर अपने चाहवानों के साथ सांझा की है। विनेश फोगाट ने लिखा कि अफसोस के एक खबर शेयर कर रही हैं। बाएं घुटने में चोट लगी है। जिस कारण वह ऐशियन गेम्स में नहीं खेलेगी।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 15, 2023
विनेश ने जानकारी दी है कि 13 अगस्त को अभ्यास के दौरान उनका बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैनिंग और अन्य जांच के बाद चिकित्सक ने उसे बताया कि उन्हें सर्जरी करानी होगी। इसलिए इस स्थति में 17 अगस्त को मुंबई में उनकी सर्जरी होगी। वह चाहती थी कि वह एशियन गेम्स में फिर से स्वर्ण पदक जीते। वर्ष साल 2018 में स्वर्ण जीता था।
विनेश ने अपनी चोट के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है। ताकि रिजर्व खिलाड़ी को एशियन गेम्स में भेज सकें। विनेश फोगाट ने लिखती हैं कि वह अपने प्रशंसकों से सहयोग की कामना करती हैं। वर्ष 2024 में पेरिस ओलंपिक में वापसी करेंगी। आप दुआ मुझे ताकत देंगी। तदर्थ समिति ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के ट्रायल की घोषणा कर दी है। इसके लिए 25-26 अगस्त को ट्रायल होने हैं। ऐसे समय में चोटिल होने के चलते वह ट्रायल में शामिल नहीं होंगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.