सोनीपत: आयुष्मान योजना में डाक्टर द्वारा 26 हजार रुपये लेने का विडियो सामने आया
एक अस्पताल में हार्ट का इलाज कराने आए मरीज के परिजनों से एमडी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकेश जून द्वारा 26 हजार रुपए लिए हैं। जो विडियो सामन आया है उसमें डॉ मुकेश जून मरीज के परिजनों को कह रहा है कि 95 प्रतिशत ब्लॉकेज है।
सोनीपत: गरीबों के लिए सरकार ने 5 लाख रुपये तक का फ्री उपचार करवाने के लिए आयुष्मान योजना लागू की है। लेकिन एक चिकित्सक उपचार के लिए एक व्यक्ति को मौत का डर दिखाकर एमडी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकेश जून द्वारा उससे 26 हजार रुपए रुपए लेते हुए का वीडियो सामने आया है। उधर हेल्थ विभाग की नोडल अधिकारी कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।
एक अस्पताल में हार्ट का इलाज कराने आए मरीज के परिजनों से एमडी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मुकेश जून द्वारा 26 हजार रुपए लिए हैं। जो विडियो सामन आया है उसमें डॉ मुकेश जून मरीज के परिजनों को कह रहा है कि 95 प्रतिशत ब्लॉकेज है। आयुष्मान में खर्चा जीरो है, लेकिन अच्छा करवाना है तो खून पतला करने के इंजेक्शन और दूसरे अच्छे छल्ले डलवाने हैं, तो खर्चा करना पड़ेगा। आयुष्मान के अंतर्गत अस्पताल को 75 हजार रुपए मिलते हैं। अच्छे छल्ले डालने के लिए अपने लेवल पर कुछ करना पड़ेगा। डॉक्टर ने कहा दो छल्लों के 50 से 52हजार रुपए लगेंगे। डॉक्टर 26 हजार रुपए में ऑपरेशन करने की बात कर रहा है। विडियों में एक गामीण युवक कहता है कि पिता को हार्ट प्रॉब्लम है, आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। निजी अस्पताल में डॉक्टर जून का नंबर दिया गया। डाक्टर ने उन्हें बताया कि 2 स्टेंट के 52 हजार, इंजेक्शन के 20 हजार लगेंगे। बाद में 26 हजार और 12 हजार में सौदा फाइनल हुआ।
सोनीपत स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान की नोडल अधिकारी डॉ. अनीता ने कहा कि सरकार द्वारा 1.80 लाख रुपए से नीचे की आय वाले परिवारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है। उनका 1 साल में 5 लाख तक का फ्री उपचार करवाने प्रावधान है। उनके पास कोई ऐसी शिकायत अभी तक नहीं दी है। शिकायत आएगी तो उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Find More Info here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-video-surfaced-of-doctor-taking-rs-26000-in-ayushman-yojana/ […]