सोनीपत: कुलपति प्रो.अनायत ने किया प्रो.दूहन की पुस्तक का विमोचन
कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य होता है ज्ञान को पैदा करना। ज्ञान की कोई भौगोलिक सीमाएं नहीं होती है। ज्ञान ही है जो बांटने से बढता है। विद्यार्थी काल में पुस्तकें ही हमारी सच्ची दोस्त होती हैं जो जीवन में हमें व हमारे राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देती हैं। कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि पुस्तक में प्रो.दूहन ने 26 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव शामिल किया है।
- पुस्तक की भाषा है सरल ताकि विद्यार्थी सरलता से समझ सकें
सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रो.मनोज दूहन की पुस्तक इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइसिस एंड सर्किट का कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने शुक्रवार को विमोचन किया है। पुस्तक एआईसीटीई व विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार है। पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कारगर साबित होगी।
कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य होता है ज्ञान को पैदा करना। ज्ञान की कोई भौगोलिक सीमाएं नहीं होती है। ज्ञान ही है जो बांटने से बढता है। विद्यार्थी काल में पुस्तकें ही हमारी सच्ची दोस्त होती हैं जो जीवन में हमें व हमारे राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देती हैं। कुलपति प्रो.अनायत ने कहा कि पुस्तक में प्रो.दूहन ने 26 वर्षों का शैक्षणिक अनुभव शामिल किया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक का लाभ निश्चित तौर पर विद्यार्थियों को मिलेगा। प्रो.दूहन की पुस्तक को छह अध्यायों में बांटा गया है। पुस्तक में इलैक्ट्रॉनिक्स विषयों के साथ गणितीय विश्लेषण भी दिया गया है। इससे विद्यार्थियों को विषय का रीयल टाइम एप्लिकेशन समझने में भी मदद मिलेगी। एआईसीटीई व विश्वविद्यालय के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम के अनुसार है।
प्रो.दूहन लगभग 20 वर्षों से विभिन्न संस्थानों में विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। प्रो.दूहन दो पुस्तक – एनालॉग कम्युनिकेशन व कम्युनिकेशन सिस्टम लिख चुके हैं व 150 शोध पत्र प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो.दूहन के निर्देशन में अब तक आठ शोधार्थी पीएचडी कर चुके हैं व छह शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं। प्रो.दूहन के निर्देशन में 35 विद्यार्थी एमटेक थिसिस कर चुके हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.