सोनीपत: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में किया गया पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
प्रधानाचार्य ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल, द्वितीय स्थान पर तरूण तथा तृतीय स्थान पर आर्यन रहा। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिष्ठा, द्वितीय स्थान कुनाल, तृतीय स्थान सूरज ने प्राप्त किया। वहीं प्रवेश और प्रियांशु को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किय गया।
- पोस्टर मेंकिग प्रत्योगिता में पायल तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
सोनीपत: उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में पोस्टर मेकिंग, रंगोली तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के छात्रों ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस दौरान छात्रों द्वारा देश को आजाद करवाने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले हमारे वीर क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के जीवन में आधारित वीरों को वंदन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पूरा प्रांगण भारत माता की जय और इंकलाब जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा।
इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल सहरावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं वो हमारे क्रांतिकारी वीर शहीदों की बदौलत है। क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए अनेक यातनाएं सही और देश को आजाद करवाया। इसलिए हमारा भी कत्र्तव्य बनता है कि हम उनके बताए रास्ते पर आगे चलते हुए देश की रक्षा और विकास के लिए कार्य करें, ताकि हमारा देश तरक्की के रास्ते पर औैर अधिक तेजी के साथ आगे बढ़े।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पायल, द्वितीय स्थान पर तरूण तथा तृतीय स्थान पर आर्यन रहा। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिष्ठा, द्वितीय स्थान कुनाल, तृतीय स्थान सूरज ने प्राप्त किया। वहीं प्रवेश और प्रियांशु को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किय गया।
स मौके पर संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव समन्वयक किरण, सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी कमलेश, माधुरी, कुणाल, गुलशन कुमार सहित संस्थान का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.