सोनीपत: शिविर के दौरान 197 आपदा मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण
डीआरओ अत्री ने कहा कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सतर्क एवं मजबूत होना चाहिए जहां भी आपदा प्रबंधन योजना अच्छी तरह तैयार होगी वहां पर अधिकारी भी पहले ही दिमागी तौर पर तैयार रहेंगे।
- आपदा के समय जिम्मेदारी अनुसार पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ करें कार्य:डीआरओ हरिओम अत्री
सोनीपत: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आपदा मित्र योजना के तहत आपदा मित्रों के दूसरे बैच को बिट्स मोहाना में दिए जा रहे 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हुआ। प्रशिक्षण शिविर में 197 आपदा मित्रों को विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओं से बचाव का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) हरिओम अत्री ने आपदा मित्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। डीआरओ अत्री ने कहा कि आपदा मित्र हमें प्रशासनिक स्तर पर अपडेट रखते हैं। हमारा तंत्र जितना जल्दी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार कार्य शुरू करेगा उतना ही जान और माल का कम नुकसान होगा।
डीआरओ अत्री ने कहा कि इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर सतर्क एवं मजबूत होना चाहिए जहां भी आपदा प्रबंधन योजना अच्छी तरह तैयार होगी वहां पर अधिकारी भी पहले ही दिमागी तौर पर तैयार रहेंगे। विभिन्न प्रकार के मीडिया का प्रयोग अच्छी तरह से करना चाहिए। आपदा प्रबंधन एक बहुस्तरीय योजना है जो प्राकृतिक आपदाओं (सूखा, बाढ़, तूफान, भूस्खलन) और मानवीय आपदाओं के साथ-साथ बीमारी के तेजी से प्रसार को रोकने इत्यादि मुद्दों पर कार्य करती है। जिला परियोजना अधिकारी विनीत काद्यान ने बताया कि दूसरे बैच में जिले केआपदा मित्रों को आपदा के समय सशक्त व बेहतर स्वयं सेवक बनाने को प्रशिक्षित किया गया।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Here you can find 82538 more Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-training-given-to-197-aapda-mitras-during-the-camp/ […]