सोनीपत: गोहाना में 1.05 करोड़ लूट राशि के तीन गिरफ्तार
उनकी गांधी नगर निवासी राजकरण उर्फ रजवा से वर्ष 2020 से जान-पहचान है। पुलिस ने उनसे लूटे गए 1.05 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। जमीन बेचने का झांसा देकर पहले लिए 30 लाख रुपये बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
- फोन की लोकेशन से आरोपियों को पकड़ा :एसपी संगीता कालिया
- पुलिस राशि बरामद की आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था
सोनीपत: गोहाना रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में माल गोदाम के पास प्रॉपर्टी डीलर से पिस्तौल दिखाकर 1.05 करोड़ रुपये लूट मामले में रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजमिस्त्री, उसका भाई और रिश्ते में तीसरा उसका साला है।
राजकीय रेलवे पुलिस, अंबाला की एसपी संगीता कालिया ने सोमवार देर शाम गोहाना के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 9 अगस्त को गांव कथूरा निवासी राकेश नरवाल ने गोहाना रेलवे चौकी पुलिस को बताया था कि वह प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनकी गांधी नगर निवासी राजकरण उर्फ रजवा से वर्ष 2020 से जान-पहचान है। पुलिस ने उनसे लूटे गए 1.05 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। जमीन बेचने का झांसा देकर पहले लिए 30 लाख रुपये बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेगी।
राजकरण ने गोहाना में एक-दो प्लॉट का सौदा कराया था। जून में राजकरण ने गांव बरोदा में 10 एकड़ जमीन सस्ते मूल्य पर दिलवाने का झांसा दिया था। बाद में 25 जुलाई को राजकरण ने किसान को देने के नाम पर 30 लाख रुपये लिए थे।
8 अगस्त को प्रॉपर्टी डीलर राकेश नरवाल 1 करोड़ 5 लाख रुपये लेकर आरोपी राजकरण के कहने पर रेलवे ट्रैक के निकट माल गोदाम के पास गए थे। राजकरण, उसके भाई बबला व एक अन्य ने पिस्तौल के बल पर नकदी लूट ली थी।
एसपी ने बताया कि मामले में चार टीमों का गठन किया गया था। सोमवार को आरोपी गांधी नगर निवासी राजकरण, उसके भाई सुनील उर्फ बबला और उसके साले गांव नूरनखेड़ा निवासी गुरजीत को जींद के नरवाना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को ट्रेस किया और फोन की लोकेशन से आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने मोबाइल सिम को तोड़ दिए थे। मोबाइल बदल दिया था। अपनी अलग आईडी बनवाई तो पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया। पुलिस ने लूटी गई एक करोड़ 5 लाख रुपये की राशि नूरनखेड़ा से बरामद की है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] There you will find 53952 additional Info on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-three-arrested-for-looting-rs-1-05-crore-in-gohana/ […]