सोनीपत: गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से खेल रही है: भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सोनीपत में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में करीब दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। उन पर भर्ती करने की बजाए सरकार लगातार घोटाले कर रही है।

Title and between image Ad
  • सरकार की विफलताओं का दंश झेल रहा प्रदेश, सत्ता परिवर्तन को आतुर है जनता

सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से खेल रही है। कांग्रेस की सरकार बनते ही कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे फिर से हरियाणा को नंबर वन बनाएंगे यही कांग्रेस का लक्ष्य है।

भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सोनीपत में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में करीब दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। उन पर भर्ती करने की बजाए सरकार लगातार घोटाले कर रही है। एचईएस भर्ती में सामने आए ताजा घपले से स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार में हर भर्ती का सौदा हो रहा है। ग्रुप-डी से लेकर एचसीएस पदों की भर्ती में धांधलियां की जा रही हैं। लोग मुख्यमंत्री तक के कार्यक्रमों में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लेकिन जनता की नाराजगी को दूर करने की बजाए, सरकार उसकी आवाज को दबाने में लगी है।

Sonepat: The coalition government is playing with the future of the youth: Bhupendra Hooda
सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा रक्तदान शिविर में, मशहूर रागिनी गायक पाले राम दहिया श्रद्धांजलि देते हुए, वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय पुरुषोत्तम शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए।

अबतक करीब 30 पेपर लीक हो चुके हैं। इससे पहले एचसीएस की भर्ती करने वाली एचपीएससी के डिप्टी सेकेटरी एक करोड़ की रिश्वत के साथ अपने दफ्तर में ही पकड़े गए थे। जांच का भी कुछ अता-पता नहीं है। पूर्व सीएम हुड्डा ने मशहूर रागिनी गायक पाले राम दहिया के निधन पर उनके गांव में श्रद्धांजलि दी व परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय पुरुषोत्तम शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि पर लगाए गए रक्तदान शिविर में भी हुड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने पुरुषोत्तम शर्मा के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेयर निखिल मदान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक बीबी बत्रा, मेयर निखिल मदान, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, संत कवार, जय तीर्थ दहिया, सुखबीर फरमाना, पदम सिंह दहिया, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, भले राम जांगड़ा, मनोज रिढ़ाऊ, बिजेंद्र आंतिल, कमल हसीजा, अनूप मलिक, जितेंद्र जांगड़ा, सत्य प्रकाश शर्मा, सुनेहरा जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.