सोनीपत: आस्था, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है तीज:विधायक नैना चौटाला

विधायक नैना चौटाला ने कहा कि तीज का त्यौहार आस्था, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है, इस दिन हम सभी अपसी मतभेदों को भूलकर बहुत ही प्रेम के साथ एक मिल जुलकर इस पर्व को मनाते हैं।

Title and between image Ad
  • हरियाली तीज बरोदा हलके के गांव भैंसवाल में हुआ हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम  
  • महिलाओं ने मुख्यातिथि विधायक नैना चौटाला का किया जोरदार स्वागत
  • गठबंधन सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया पंचायती राज संस्थाओं में दिया 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी

सोनीपत: जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा क्षेत्र से विधायक नैना चौटाला ने बतौर मुख्यातिथि बरोदा विधान सभा क्षेत्र के गांव भैंसवाल में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शनिवार को हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम कहा कि गठबंधन सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देकर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया है।

Sonepat: Teej is a symbol of faith, beauty and love: MLA Naina Chautala
सोनीपत: जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा क्षेत्र से विधायक नैना चौटाला ने बरोदा विधान सभा क्षेत्र के गांव भैंसवाल में हरियाली तीज कार्यक्रम में ।

विधायक नैना चौटाला ने कहा कि तीज का त्यौहार आस्था, सौंदर्य और प्रेम का प्रतीक है, इस दिन हम सभी अपसी मतभेदों को भूलकर बहुत ही प्रेम के साथ एक मिल जुलकर इस पर्व को मनाते हैं। यह पर्व महादेव शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो हमारी आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम में हिसार से नैना चौटाला के लिए पहुंची कोथली विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

Sonepat: Teej is a symbol of faith, beauty and love: MLA Naina Chautala
सोनीपत: जननायक जनता पार्टी की बाढड़ा क्षेत्र से विधायक नैना चौटाला ने बरोदा विधान सभा क्षेत्र के गांव भैंसवाल में हरियाली तीज कार्यक्रम में ।

विधायक ने कहा कि गठबंधन सरकार ने जिला सोनीपत को खरखौदा आईएमटी में मारूति-सुजुकी के रूप में बहुत बड़ा तोहफा दिया है। क्षेत्र में विकास को और अधिक तेजी मिलेगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा। खरखौदा आने वाले दिनों में अपनी अलग पहचान बनाएगा। हर घर नल से गांवों के घरों में मीठा पानी पहुंचाया जा रहा है। गांवों में गलियों, सडक़ों, तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य, गांवों में ई-लाईब्रेरी का निर्माण, कम्युनिटी हॉल के निर्माण सहित सभी कार्य तेजी से पूरे करवाए जा रहे हैं।

हरियाणा सरकार में जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा, चेयरमैन राजेन्द्र लितानी व पवन खरखौदा, जजपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला, जिलाध्यक्ष राज सिंह दहिया, बबीता दहिया, संतोष बांगड़, डॉ. नीलम मलिक, जिला प्रधान रजनी मलिक, निर्मला मोई, विद्या मोर, किरण भाटिया, सरोज, मीरा चौहान, जोनी लठवाल, भूपेन्द्र मलिक, कुलदीप मलिक,पदम रांगी आदि शामिल रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.