सोनीपत: छात्रों को टोप-अप मोड्यूल के अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दो डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेंगे: सीईओ ईवान
एनओसीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी शिक्षकों से संवाद किया व एनओसीएन के मुख्य उद्देश्य के बारे में चर्चा की। डा. सुनील ऐबरोल ने बताया कि संस्थान छात्रों को एक साथ दो डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेंगे, इसमें एक हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग का व दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा।
- इंग्लैंड की एनओसीएन संस्था के सीईओ ग्राहम होस्टिंग ईवान ने किया दौरा
सोनीपत: इंग्लैंड की एनओसीएन संस्था के सीईओ ग्राहम होस्टिंग ईवान ने बुधवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान का दौरा किया। उनहोंने कहा कि छात्रों को टोप-अप मोड्यूल के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दो डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेंगे। प्रधानाचार्य अनिल सहरावत ने उनका स्वागत किया और संस्थान के बारे में जानकारी दी। उनके साथ डॉ. सुनील ऐबरोल भी उपस्थित रहे।
एनओसीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी शिक्षकों से संवाद किया व एनओसीएन के मुख्य उद्देश्य के बारे में चर्चा की। डा. सुनील ऐबरोल ने बताया कि संस्थान छात्रों को एक साथ दो डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेंगे, इसमें एक हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग का व दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। यह विद्यार्थियों को अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इग्लैड़ व खाड़ी के देशों में उच्च शिक्षा व रोजगार दिलवाने में बहुत ही उपयोगी होगा। इसके बाद डा. ऐबरोल ने एनओसीएन में पंजीकृत छात्रों से संवाद किया व पूरे विभाग का दौरा किया। छात्रों ने भी एनओसीएन के पहले मोड्यूल में आ रही समस्याओं के बारे में बताया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्राहम होस्टिंग के इस प्रयास को सराहा। ग्राहम होस्टिंग ईवान ने संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने यही भी आश्वासन दिया कि भविष्य में यहां से एक-दो शिक्षकों को लंदन में भेजा जाएगा, ताकि वे वहां के माहौल की बारिकियों की अच्छे से समझ सकें।
विभागाध्यक्ष सुपर्णा, तेजपाल रावत, प्रवेश सांगवान, पंकज मलिक, राजीव वर्मा, सुनील कुमार, प्राध्यापक बिरेन्द्र सांगवान, हरिदास कटारिया, विरेन्द्र कुमार, फोरमैन अनुदेशक सुदर्शन वत्स, लैब अन्टेडैन्ट बलवान सिंह, अतिथि प्राध्यापक सुनीता आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.