सोनीपत: छात्र अभिभावक संघ भाजपा की रैली के विरोध में काले झंडे दिखाएंगे: विमल
छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने कहा कि भाजपा अपने 9 साल विकास की गुणगान करने के लिए जो रैली कर रही है वास्तव में भाजपा की सरकार ने 9 साल में शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ों सरकारी स्कूल बंद कर दिए तथा गरीबों का 134ए हक मार लिया जिसमें प्राइवेट स्कूलों में गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा मिलती थी।
सोनीपत: भाजपा की मंगलवार को हाने वाली रैली के विरोध में छात्र अभिभावक संघ काले झंडे दिखएगा यह बात संयोजक विमल किशोर व अन्य सदस्यों ने सोनीपत रेस्ट हाउस में एक पत्रकार वार्ता में सोमवार को कही है।
छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने कहा कि भाजपा अपने 9 साल विकास की गुणगान करने के लिए जो रैली कर रही है वास्तव में भाजपा की सरकार ने 9 साल में शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ों सरकारी स्कूल बंद कर दिए तथा गरीबों का 134ए हक मार लिया जिसमें प्राइवेट स्कूलों में गरीबों को नि:शुल्क शिक्षा मिलती थी। सरकारी स्कूलों का नाम बदलकर संस्कृति स्कूल कर 500 रुपये फीस कर दी। स्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पताल में न डॉक्टर हैं, न दवाइयां हैं, न एक्सरे मशीन है। सड़कें पूरे शहर में जानलेवा खड्डे हैं विकास के झूठे नारे लगा रहे हैं। प्राइवेट ठेकेदारों को सड़कों का ठेका देकर जनता से टोल के नाम पर लूट मचा रखी है। नगर निगम लोगों की हाउस टैक्स की आईडी गलत सर्वे करने वाली पासी कंपनी को करोड़ रुपए दे दिया। लोग धक्के खा रहे हैं। लोगों की हाउस टैक्स की आईडी सही नहीं है। 50 हजार लोगों को नोटिस दे दिए। परिवार पहचान पत्र गलतियांे के कारण लोगों के पीले कार्ड काट दिए। लोग अटल केंद्र पर धक्के खा रहे हैं। इस मौके पर नकीन मेहरा, ईश्वर दहिया, मनोहर लाल, ताराचंद निखिल चौधरी सुमित आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
I am often to blogging and i really appreciate your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your site and keep checking for new information.
You should take part in a contest for one of the best blogs on the web. I will recommend this site!