सोनीपत: खरखौदा में संत कबीर दास की प्रतिमा स्थापित की गई
संत कबीर दास की प्रतिमा का पूरा खर्च समाज द्वारा वहन किया गया है। जो सार्वजनिक रूप से उन्होंने प्रतिमा को समाज के लोगों को समर्पित किया है।
सोनीपत: खरखौदा शहर के मटिंडू बाईपास स्थित निर्माणाधीन कबीर भवन में गुरुवार को संत कबीर दास की प्रतिमा स्थापित की गई। संत कबीरदास सेवा समिति प्रधान हीरालाल इंदौरा ने बताया कि एक अगस्त को प्रतिमा का अनावरण राई विधायक मोहनलाल बडोली द्वारा किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों से संत कबीर दास भवन निर्माण के लिए अनुदान राशि के लिए आग्रह किया गया है। नेताओं द्वारा सेवा समिति को राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है। संत कबीर दास की प्रतिमा का पूरा खर्च समाज द्वारा वहन किया गया है। जो सार्वजनिक रूप से उन्होंने प्रतिमा को समाज के लोगों को समर्पित किया है। निर्माणाधीन कार्य में सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य समाज के लोगों से भी सहयोग लिया जारहा है। सभागार, मुख्यद्वार , पेयजल की व्यवस्था व खाली मैदान में पेड़ पौधे लगाकर सुसज्जित किया जाएगा। आने वाले समय में इस स्थल पर जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने, सिलाई सिखाने का कार्य नि:शुल्क सेवा देंगे।
प्रतिमा स्थापित करने के मौके पर सभी की सेवा की गई। सतीश सिसाना, सूबेदार मातूराम रोहट, उमेद सिंह रोहणा, कैप्टन बलवान सिंह, जोरावर सिंह, जीवनराम बरोना, वेद प्रकाश इंदौरा, मुंशीराम अटकान, महावीर प्रसाद, एडवोकेट अनिल कुमार व समाज के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.