सोनीपत: दुकानदार बोले हमें बचाओं दुकानें टूटी तो उजड़ जाएंगे
हाई कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार सोनीपत ने 22 अगस्त तक दुकान से सामान बाहर निकालने के निर्देश जारी किए हैं अन्यथा सामान समेत दुकानें तोड़ दी जाएंगी। कोर्ट ने दुकानदारों का सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा मानकर दुकानें तोड़ने के आदेश दिए हैं।
- अवैध क़ब्ज़ा मानकर हाई कोर्ट ने दुकानें 22 अगस्त को तोड़ने के आदेश दिए हैं
- कस्टोडियन विभाग ने ज़मीन अपनी बताकर ख़ाली करने का केस दायर किया था
- दुकानदारों ने नगर निगम से 50 वर्ष के लिए किराये पर ली गई थी
- नगर निगम ने अब तक किराया लिया है तो दुकानदारों को बसाने का इंतज़ाम करना चाहिए
सोनीपतल: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश से सुभाष चौक़ स्थित 17 दुकानों को गिराए जाने के नोटिस से परेशान दुकानदारों ने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन से भेंट करके उजड़ने से बचाने की गुहार लगाई है। दुकानदारों का कहना है कि दुकानें टूटने से हमारे परिवार उजड़ जाएंगे।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद तहसीलदार सोनीपत ने 22 अगस्त तक दुकान से सामान बाहर निकालने के निर्देश जारी किए हैं अन्यथा सामान समेत दुकानें तोड़ दी जाएंगी। कोर्ट ने दुकानदारों का सरकारी ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा मानकर दुकानें तोड़ने के आदेश दिए हैं। दुकानदार हरिओम कौशिक तथा सरदार जीत सिंह ने बताया कि हमारा इसमें कोई क़सूर नहीं है क्योंकि यह दुकानें नगर निगम से 50 वर्ष के लिए किराये पर ली गई थी। बाद में कस्टोडियन विभाग ने ज़मीन अपनी बताकर ख़ाली करने का केस दायर किया था। निचली अदालत में चली लंबी क़ानूनी प्रक्रिया के बाद हाईकोर्ट ने कस्टोडियन विभाग की अपील को सही मानते हुए आदेश जारी किए हैं।
राजीव जैन ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि क़ानून के दायरे में रह कर हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2009 में भी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी तब भी मैंने मौक़े पर पहुंचकर कार्यवाही को रुकवाया था और 2014 में दुकानदारों को ईएसआई डिस्पेंसरी के बाहर नगर निगम द्वारा बनाई गई दुकानें देने की पेशकश भी रखी थी परंतु उस समय किराया ज़्यादा तय होने के कारण दुकानदारों ने इनकार कर दिया था। उन्होने कहा कि नगर निगम ने इतने वर्षों तक किराया लिया है तो दुकानदारों को बसाने का इंतज़ाम करना चाहिए।
मिलने वालो में रणधीर सिंह, विजय शर्मा, मदनलाल, भूपेन्द्र सिंह, महेंद्र, कृपाल, पूनम, ईश्वर सिंह, रीटा रानी, सुभाष, हरिश्चंद्र, नरेंद्र, राजकुमार, अजीत, हवा सिंह, अब्दुल, राजकुमार सभी 17 दुकानदार शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.