सोनीपत: सिसाना में सीनियर नेशनल फास्ट 5 नेटबाल चैंपियनशिप शुरू

बतौर मुख्य अतिथि एवं पूर्व स्पोर्ट्स डायरेक्टर हरियाणा आईएएस जगदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने हरियाणा व राजस्थान सहित कई प्रदेशों की खेल नीति बनवाई है।अब वहां पर भी खिलाड़ियों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। हरिओम कौशिक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन बच्चों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए थे।

Title and between image Ad
  • देश भर से महिला व पुरुष वर्ग की 27- 27 टीम प्रतिभागी
  • आईएएस जगदीप सिंह ने किया खेलो का उद्घाटन

सोनीपत: प्रथम सीनियर नेशनल फास्ट 5 नेटबॉल चैंपियनशिप 2022-23 महिला एवम पुरुष प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि आईएएस हरियाणा सरकार के सचिव रहे जगदीप सिंह सिसाना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया गया।

यह प्रतियोगिता दो अप्रैल तक चलेगी। देश की महिला व पुरुष दोनो वर्गो की 27- 27 टीम हिस्सा ले रही हैं। जिनमें आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, नागालैंड, जम्मू एंड कश्मीर, पांडूचेरी, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, गोवा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उतराखंड, उतर प्रदेश की टीम शामिल हैं।

Sonepat: Senior National Fast 5 Netball Championship begins in Sisana
सोनीपत: सीनियर नेशनल फास्ट 5 चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरुवात करते आईएएस जगदीप सिंह।

बतौर मुख्य अतिथि एवं पूर्व स्पोर्ट्स डायरेक्टर हरियाणा आईएएस जगदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने हरियाणा व राजस्थान सहित कई प्रदेशों की खेल नीति बनवाई है।अब वहां पर भी खिलाड़ियों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। हरिओम कौशिक ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिन बच्चों को गोल्ड मेडल प्राप्त हुए थे। उन बच्चों को हरियाणा सरकार की पॉलिसी के मुताबिक सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। डीएसओ शर्मिला राठी, द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप दहिया, अशोक कुमार, प्राध्यापक जितेंद्र सैनी,  मैडम बबिता, मैडम दर्शना, हरियाणा कुश्ती कोच देवेंद्र दहिया, वगिश पाठक, विजेंद्र सिंह, गिरीश आदि उपस्थित रहे।

महिला वर्ग विजेता
पहले दिन महिला वर्ग में केरला की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को 7- 32 से हराया, दिल्ली की टीम ने जम्मू एंड कश्मीर की टीम को 23 – 9 से हराया । बिहार की टीम ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को 16- 14 से हराया व असम की टीम ने पश्चिम बंगाल की टीम को 30-15 से हराया।

पुरुष वर्ग विजेता
पुरुषों के मुकाबले में केरल की टीम ने गोवा की टीम को 31- 8 रन से हराया, पश्चिम बंगाल की टीम ने आसाम की टीम को 18- 14 से , अरुणाचल प्रदेश की टीम ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 21-15 से , चंडीगढ़ की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को 22- 20 से, उत्तर प्रदेश की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को 35- 28 से हराया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को 37- 12 से हराया  पांडुचेरी की टीम ने बिहार की टीम को 22-18 अंकों से हराया।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. zoritoler imol says

    I want to show my affection for your kind-heartedness for those people who absolutely need assistance with your study. Your very own commitment to getting the solution all through appeared to be surprisingly invaluable and has continuously made somebody much like me to achieve their dreams. Your entire helpful recommendations indicates a whole lot a person like me and especially to my colleagues. Thanks a lot; from everyone of us.

  2. Hola! I’ve been following your weblog for some time now and finally got the courage to go ahead and give you a shout out from Humble Texas! Just wanted to mention keep up the good job!

Comments are closed.