सोनीपत: भागवत कथा के श्रवण से मिलती है आत्म संतुष्टि : सुरेंद्र पंवार

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि भागवत समर्पण की कथा है। इसके श्रवण से जीवन का सच्चा सुख मानसिक शांति मिलती है। श्रीमद भागवत सत्य पर चलने का मार्ग बताती है और चित को आनंद देती है। तीन प्रकार के प्रकोप से रक्षा करती है।

Title and between image Ad
  • भागवत कथा से जीवन का सच्चा सुख व मानसिक शांति मिलती है 

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से आत्म संतुष्टि मिलती है। पुण्य कर्मों के उदय होने पर भागवत कथा के श्रवण का सुअवसर मिलता है। विधायक सुरेंद्र पंवार नारी रक्षा एवं जन कल्याण सेवा संस्थान के तत्वावधान में शांति ज्ञान गार्डन देवरू रोड़ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत करने के उपरांत भक्त जनों को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले संस्थान द्वारा निकाली गई कलश यात्रा में भी विधायक सुरेंद्र पवार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कथा वाचक वैष्णव कुलभूषण संजय कृष्ण शास्त्री जी से भी आशीर्वाद लिया।

सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि भागवत समर्पण की कथा है। इसके श्रवण से जीवन का सच्चा सुख मानसिक शांति मिलती है। श्रीमद भागवत सत्य पर चलने का मार्ग बताती है और चित को आनंद देती है। तीन प्रकार के प्रकोप से रक्षा करती है। श्रीमदभागवत कथा जीवन की व्यथाओं को समाप्त करने और घर में सुख समृद्धि देने वाली है। उन्होंने कहा हमेशा प्रभु के चरणों में ध्यान देने वाले की पुकार भगवान सुनते है। दुखों से मुक्ति मिलती है। संसार में सुख मिलता है। श्रीमद भागवत कथा पारस जैसी है, जो लोहे को भी सोना कर देती है। इस दौरान शीला आंतिल, रंजीत आंतिल, पवन अंतिल, प्रिया अंतिल, राजू सैनी, मयंक सैनी, अनूप, ऋतु, संजय, निशांत, मुस्कान सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Corrin Chittum says

    Perfect work you have done, this site is really cool with wonderful information.

  2. Custom Token Generator says

    F*ckin’ awesome things here. I am very glad to see your post. Thanks a lot and i am looking forward to contact you. Will you kindly drop me a e-mail?

Comments are closed.