सोनीपत: सोनीपत में अलर्ट हिसां की आशंका से दोबारा लगाई धारा 144
जिला सोनीपत में इसी के दृष्टिगत प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। हिंदू संगठनों ने धारा 144 का विरोध किया है। जिले में पहले भी अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा चुका है पूरी तरह शांति पूर्वक रहा है।
- पुलिस को सोशल मीडिया से मिले इनपुट के आधार पर लगी धारा 144
- खान कालोनी में हनुमान चालीसा पढ़ने का किया हिंदू संगठनों ने
- हिंदू संगठनों का धारा 144 का विरोध जताया
- हिंदू संगठन सदस्यों ने शिकायत पुलिस आला अधिकारियों को दी
सोनीपत: हरियाणा प्रदेश के नूंह क्षेत्र में हिंसा होने की वारदात के बाद जिला सोनीपत पुलिस ने दोबारा से सोमवार को धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है। वहीं हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया और आला अधिकारियों को अपना विरोध जताते हुए पत्र दिया है।
सोनीपत में खान कालोनी है जिसमें पहले भी तनाव हुआ था लेकिन अभी हालात सामान्य से होते दिखाई देने लगे लेकिन हिंदू संगठन के सदस्य मनीष राई ने कहा है कि हम संविधान का सम्मान करते हैं लेकिन हमारी आस्था अपने इष्ट के प्रति है हम हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ ही तो करने जा रहे हैं उनको रोकना गलत है। उन्होंने 22 अगस्त को सोनीपत की खान कॉलोनी में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया था।
जिला सोनीपत में इसी के दृष्टिगत प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। हिंदू संगठनों ने धारा 144 का विरोध किया है। जिले में पहले भी अलग-अलग स्थानों पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जा चुका है पूरी तरह शांति पूर्वक रहा है। लेकिन 22 अगस्त को खान कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया तो प्रशासन ने धारा 144 लगा दी। हनुमान चालीसा के पाठ के लिए हिंदू संगठन सोमवार को सोनीपत पुलिस कार्यालय पहुंचे। अपनी लिखित में मांग रखी कि उनको हनुमान चालीसा करने की स्वीकृति दी जाए। अपने इष्ट का वंदन करने का अधिकार तो भारत का संविधान भी देता है।
एसीपी नरसिंह ने इस मामले में बताया है कि शांति बनाए रखने के लिए सोनीपत में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस का सोशल मीडिया पर कुछ संदिग्ध इनपुट मिले हैं। इसीके दृष्टिगत पुलिस जांच में जुटी हुई है, धारा 144 के तहत अगर एक जगह पर 5 से ज्यादा आदमी इकट्ठे होते हैं तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी। पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर जांच करने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। लगातार नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अगर किसी ने कुछ गलत करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.