सोनीपत: गन्नौर के एसडीएम ने रजिस्ट्री मामले में नगरपालिका से रिपोर्ट मांगी
नगरपालिका सचिव प्रदीप खर्ब को दिए गए आदेश पर अधिकारी उस समय पर हुई 63 रजिस्ट्री की जांच करने में जुट लगे हैं। सोमवार तक रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में नगरपालिका की तरफ पेश की जानी है। नगरपालिका की सीमा में अवैध काॅलोनियां हैं।
- तहसील में अवैध काॅलोनियों में हुई रजिस्ट्री की रिपोर्ट सोमवार तक देनी होगी
- राजस्व विभाग के वित्तायुक्त ने नायब तहसीलदार शिवराज को गन्नौर से हटाया था
सोनीपत: रजिस्ट्री में गड़बड़ी की जांच के लिए गन्नौर के एसडीएम ने नगरपालिका सचिव से बिना एनओसी के हुई रजिस्ट्री जानकारी मांगी है। इससे कितना राजस्व का नुकसान हुआ है साेमवार तक यह जानकारी मांगी गई है।
नगरपालिका सचिव प्रदीप खर्ब को दिए गए आदेश पर अधिकारी उस समय पर हुई 63 रजिस्ट्री की जांच करने में जुट लगे हैं। सोमवार तक रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में नगरपालिका की तरफ पेश की जानी है। नगरपालिका की सीमा में अवैध काॅलोनियां हैं। अवैध काॅलोनियों में प्लाॅट की खरीद-फरोख्त के लिए एनओसी जारी नहीं करता और न ही डेवलपमेंट चार्ज लिया जाता है। लेकिन इनके प्लाॅट का प्रॉपर्टी टैक्स नगरपालिका लेती है। नगरपालिका में 15 मई को हुई अधिकतर रजिस्ट्री अवैध काॅलाेनी की हैं। 77 में से 63 रजिस्ट्री अवैध कालोनियों में बिना एनओसी की गई थी। तत्कालीन नायब तहसीलदार शिवराज ने रजिस्ट्री की थी। इन सभी 63 रजिस्ट्री के गृहकर का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग के वित्तायुक्त ने तत्कालीन नायब तहसीलदार शिवराज को गन्नौर से हटाया था। बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
गन्नौर के एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने बताया कि 15 मई को हुई रजिरस्ट्री से होने वाले नुकसान का पता लगाने के लिए नगरपालिका सचिव की ड्यूटी लगाई गई है। एक-एक रजिस्ट्री की जांच होगी। दो दिन के भीतर रिपोर्ट उन्हें मिल जाएगी, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-sdm-of-gannaur-sought-report-from-municipality-in-registry-case/ […]