सोनीपत: पीपली में मिट्टी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया

कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र खेवड़ा के डिप्टी कमांडेंट सुनील डोबरियाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत युवाओं को अपनी वीर शहीदों व क्रांतिकारियों के जीवन के बारे में जानने का सुनहरा अवसर मिला है।

Title and between image Ad
  • शहीद दलबीर सिंह की माता एवं शहीद जयपाल सिंह की पत्नी सुरेश बाला को सम्मानित किया
  • मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में युवा शिरकत करें:डिप्टी कमांडेंट सुनील डोबरियाल
  • राष्ट्र निर्माण के लिए युवा एकजुटता के साथ मिलकर करें कार्य:डॉ. किरण सरोहा
  • कार्यक्रम में युवाओं ने ली प्रधानमंत्री के पंच प्रण की शपथ

सोनीपत: नेहरू युवा केन्द्र व युवा संगठन खरखौदा द्वारा देश में चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत गुरुवार को गांव पीपली में मिट्टी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम किया। शहीद दलबीर सिंह की माता एवं शहीद जयपाल सिंह की पत्नी सुरेश बाला को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र खेवड़ा के डिप्टी कमांडेंट सुनील डोबरियाल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत युवाओं को अपनी वीर शहीदों व क्रांतिकारियों के जीवन के बारे में जानने का सुनहरा अवसर मिला है। युवाओं को इस अभियान में दिल से शिरकत करें। जैसे देश के वीर सीमा पर तैनात होकर हमारी और देश की रक्षा करते हैं ऐसे उसी प्रकार हमें भी देश को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए कार्य करें। उन्होंने समस्त उपस्थितजनों को प्रधानमंत्री के पंच प्रण की भी थपथ दिलाई।

हरियाणा एससी आयोग की सदस्य मीना नरवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में जवानों को अत्यधिक सुविधा मिल रही हैं, जिससे वो हमारी व हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। भाजपा नेता प्रीतम खोखर ने शहीद परिवारों से मिलने के लिए नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया। प्राचार्या डॉ. किरण सरोहा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमें एकता एकजुटता के साथ मिलकर कार्य करें। सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत नांदल के द्वारा युवा संवाद स्थापित कर उपस्थित युवाओं को पंच प्रण के बारे में जानकारी दी।

मुख्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण करते हुए प्रर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। युवा संगठन खरखौदा व सिसाना गांव से समाज सेवक राकेश कुमार, मनीष ट्री डॉ. रवीना पंवार, असिस्टेंट कमांडेंट अनुराग डांगी, योगेश, अमित, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. संगीता मान, डॉ. मनदीप कुमारी, मैडम मीरा, रोहित, मयंक राणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.