सोनीपत: कुंडली बॉर्डर तक ही जा रही रोडवेज की बस दिल्ली जाने से मना किया
सोनीपत बस डिपो से दिल्ली की बस सेवा बंद कर दी गई है। जिससे बस स्टैंड में पहुंचे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। सोनीपत बस डिपो अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि आईएसबीटी में पानी भर गया है।
- लंबा जाम लगा वाहन चालकों की परेशानी बढी
सोनीपत: हरियाणा राज्य परिवहन की बसें गुरुवार को कुंडली बाॅर्डर तक ही गई लंबा जाम लगा गया था उधर दिल्ली आईएसबीटी पर जलभराव और जाम के चलते सोनीपत बस अड्डे पर सूचना दी गई कि रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया है। दूसरी ओर पानीपत रोडवेज डिपो से रवाना हुई थी बसें कुंडली बाॅर्डर पर ही सवारियों को उतार कर वापिस लौट गई।
कांवड़ यात्रा के चलते पानीपत डिपो की बसों का शामली रूट से संचालन बंद है। उत्तर प्रदेश के शामली, कैराना, कांधला, मुज्जफरनगर, बिजनौर, नजीबाबाद, कोटद्वार, रूद्रपुर, काशीपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हलद्वानी, काठगोदाम, बरेली, बदायु रूट पर फिलहाल रोडवेज बसें नहीं जा रही। इन रूटों पर पहले पानीपत के साथ अन्य डिपो की लगभग 45 बसें चलती थी।
पानीपत रोडवेज डिपो, महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि जलभराव के कारण दिल्ली जाने वाले यात्रियों को कुंडली बाॅर्डर पर उतारा जा रहा है। चालकों के मुताबिक दिल्ली में भारी जाम की स्थिति है। स्थिति सामान्य होते ही बसों को दिल्ली तक भेजा जाएगा। ।
सोनीपत बस डिपो से दिल्ली की बस सेवा बंद कर दी गई है। जिससे बस स्टैंड में पहुंचे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। सोनीपत बस डिपो अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि आईएसबीटी में पानी भर गया है। जिससे वहां बसों का आवागमन रोक दिया गया है। दिल्ली के लिए कोई बस नहीं भेजी जा रही है। दिल्ली डिपो से अगली सूचना मिलने के बाद ही बस सेवा बहाल की जाएगी।
बस स्टैंड में पहुंचे यात्री महेश कुमार का कहना है कि बस सेवा बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली में सिंघु बॉर्डर से करनाल बाईपास तक वाहनों की कतार लग गई है। दिल्ली में भारी वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। अब सिंघु-कुंडली बॉर्डर पर भारी वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे नेशनल हाईवे-44 पर वाहनों की कतार गई है। भारी वाहन सड़क किनारे खड़े होने से अन्य वाहन रेंगकर चल रहे हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.