सोनीपत: श्री स्थल आहुलाना में पौराणिक श्री खाटू श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
हजारों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा तथा 11 सौ महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। गांव की परिक्रमा की गई। शोभायात्रा दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकाप्टर द्वारा पुष्पवर्षा करवाई गई, इसके बाद खाटू श्याम बाबा की वंदना की। विभिन्न झांकियां शामिल रही। अनंत भंडारे की सेवा की गई, जिसमें लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की व्यवस्था श्याम मंदिर ट्रस्ट कमेटी के चेयरमैन समुंद्र खासा, कोषाध्यक्ष सुंदर, आहुलाना के सरपंच के पति अजीत कुमार व ग्रामीणों सहयोगी रहे।
- शोभा यात्रा निकाली हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई
- तीन हजार साल पुराना खाटू श्याम का मंदिर है जिसका अब जीर्णोद्धार किया जा रहा है
सोनीपत: श्री स्थल (पौराणिक नाम) गांव आहुलाना में स्थापित प्राचीन श्री खाटू श्याम मंदिर में रविवार को बर्बरीक श्री श्याम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। खाटू श्याम की चरण वंदना के लिए चीफ गेस्ट सांसद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल चौधरी, मन्नत ग्रुप आफ होटल के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान, समाजसेवी हरिप्रकाश मंगला, रमेश धनखड़ अतिथि के रूप में शामिल हुए।
हजारों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा तथा 11 सौ महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली। गांव की परिक्रमा की गई। शोभायात्रा दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकाप्टर द्वारा पुष्पवर्षा करवाई गई, इसके बाद खाटू श्याम बाबा की वंदना की। विभिन्न झांकियां शामिल रही। अनंत भंडारे की सेवा की गई, जिसमें लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की व्यवस्था श्याम मंदिर ट्रस्ट कमेटी के चेयरमैन समुंद्र खासा, कोषाध्यक्ष सुंदर, आहुलाना के सरपंच के पति अजीत कुमार व ग्रामीणों सहयोगी रहे।
अजीत कुमार ने बताया कि आहुलाना गांव का इतिहास स्कंद पुराण में मिलता है जिसको श्री स्थल के नाम से जाना जाता था। प्राचीन श्याम मंदिर का तीन हजार वर्ष पुराना इतिहास है। आहुलाना गांव के पहले गुज्जर बसे। इसके बाद यहां धोबी आए वे भी चले गए तो जींद से पहल गौत्र के जाट और अत्री गौत्र के ब्राह्मण आ कर बस गए। उस समय यहां बाबा श्याम की मूर्ति के अवशेष मिले थे। मंदिर के पास एक तलाब भी है जहां श्याम भक्त स्नान किया करते थे। जिसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि धाम चुलकाना में है वह धाम पहले आहुलाना गांव में हुआ करता था। इस धाम को दोबारा से विकसित करने प्रयास कर रहे हैं।
मंदिर करीब ढाई एकड़ में स्थित है। जिसमें प्राचीन श्याम मंदिर का निर्माण किया गया था। मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। 61 बाई 81 फुट के सभागार में निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 27 बाई 27 फुट में बाबा श्याम का दरबार सजाया जा रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.