सोनीपत: पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने नवनिर्मित डिस्पैंसरी का किया उद्घाटन

पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने पुलिस क्वार्टर में रहने वाले पुलिस के जवान व उनके परिवारों को इस डिस्पेंसरी का लाभ मिलेगा। इसके पीसी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने पुलिस लाईन में नवनिर्मित डिस्पेंसरी का शुक्रवार को उद्घाटन किया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन परिसर में पुलिस क्वार्टर में उजाला सिग्नस जेके हिन्दू अस्पताल की ओर से एक चैरिटेबल डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया।

पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने पुलिस क्वार्टर में रहने वाले पुलिस के जवान व उनके परिवारों को इस डिस्पेंसरी का लाभ मिलेगा। इसके पीसी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने पौधारोपण किया। चैरिटेबल पुलिस डिस्पेंसरी के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों को पौधा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुलिस उपायुक्त डा. अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस कर्मी के जीवन में तनाव ज्यादा होता है और अपना ख्याल रखने का समय कम होता है। डीसीपी हैडक्वार्टर वीरेन्द्र सांगवान ने कहा कि पुलिस के जवान डयूटी जाने से पहले अपना चैकअप करा सकते हैं।

Sonepat: Police Commissioner B Satish Balan inaugurated the newly constructed dispensary
सोनीपत: सोनीपत पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने पुलिस लाईन में नवनिर्मित डिस्पेंसरी का उद्धाटन करते हुए।

पिछले कई साल से पुलिस कर्मियों द्वारा डिस्पेंसरी की मांग की जा रही थी, जिसका शुक्रवार को शुभारंभ किया गया है। जिला पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विरेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी सोनीपत श्रीमती अंशु सिंगला, पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत गौरव, सिग्नस अस्पताल के जीएम सुरेश कालरा, डा. प्रतीक आहुजा, डा. मनीष, डा. अमन, वर्मा लैब के संचालक प्रवीण वर्मा, कविता डायटिशियन, उद्धघाटन समारोह में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पौधारोपण में शिरकत की।

 

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Info to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-police-commissioner-b-satish-balan-inaugurated-the-newly-constructed-dispensary/ […]

Comments are closed.