सोनीपत: जलाभिषेक पर पुलिस अलर्ट रही, धारा 144 लगी छह कंपनी तैनात की

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स टीम ने आकर सभी कंपनियों को मॉल ड्रिल का प्रशिक्षण दिया था। प्रत्येक कंपनी में तीन प्लाटून बनाई गई हैं।

Title and between image Ad
  • सावन के आखरी सोमवार का शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

सोनीपत: हिंदू संगठनों की ओर से ब्रजमंडल (जलाभिषेक) यात्रा निकालने की घोषणा की जाने बाद सोनीपत पुलिस अलर्ट हो गई धारा 144 लगाई गई है। पांच से अधिक लोगों एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध है। लेकिन सावन के आखरी सोमवार को भारी संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया है।

Sonepat: Police alert on Jalabhishek, Section 144 imposed, six companies deployed
सोनीपत: पुलिस फोर्स अलर्ट, पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन जानकारी देते हुए

पुलिस ने यात्रा या जुलूस की अनुमति नहीं दी है। सामूहिक कार्यक्रम के लिए पुलिस की अनुमति लेनी आवश्यक होगी। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने जनता अपील की थी कि नूंह के लिए रवानागी ना लें। अर्धसैनिक बल व पुलिस की छह कंपनी तैनात हैं। सावन का अंतिम सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए भीड़ रही है। डीसीपी वीरेंद्र सिंह ने रविवार को ही धारा-144 लगाने के आदेश जारी किए थे। पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन ने पत्रकारवार्ता कर इसकी जानकारी दे दी थी। उन्होंने कहा था कि नूंह में जी-20 का कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में जो देशभक्त होगा, वह नूंह नहीं जाएगा। वहां कानून व्यवस्था बेहद सख्त की गई है। देश की छवि का मामला है। स्थिति को नियंत्रण में रखने लिए छह कंपनियां तैनात की गई है। इन कंपनियों को किसी भी तरीके के दंगे या धरना प्रदर्शन, असामाजिक तत्वों से निपटने और नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है।

Sonepat: Police alert on Jalabhishek, Section 144 imposed, six companies deployed
सोनीपत: पुलिस फोर्स अलर्ट, पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन जानकारी देते हुए

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स टीम ने आकर सभी कंपनियों को मॉल ड्रिल का प्रशिक्षण दिया था। प्रत्येक कंपनी में तीन प्लाटून बनाई गई हैं। जवान लाठी, डंडा, आंसू गैस और आधुनिक हथियार के साथ तैयार रहेंगे। विश्व हिंदू परिषद सदस्यों के नूंह रवाना होने के इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने जांच बढ़ाई गई है।

सोनीपत पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन ने बताया कि पुलिस शांति स्थापित रखने को सभी प्रयास कर रही है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक साइबर टीम का गठन किया है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले, जातिगत उन्माद फैलाने वाले व भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी आपत्तिजनक मैसेज को आगे न भेंजे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.