सोनीपत: पीड़ित बालिकाओं, महिलाओं के लिए वन स्टोप सेंटर सेवारत: अंशु जैन
महिलाओं को अपराधों से न्याय दिलाने की कोशिश की जाती है। पीडि़ताओं को सेंटर में ठहरने व भोजन की सुविधा मिलती है। गंभीर अपराधों की शिकार महिलाओं को सेंटर के माध्यम से संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। महिला हैल्पलाईन-181 पर कॉल करके बहन-बेटियां मदद ले सकती हैं।
सोनीपत: महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी गीता गहलावत ने कहा कि पीड़ित बालिकओं, महिलाओं के लिए वन स्टोप सेंटर 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हैं। वे राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा नरेन्द्र नगर स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में लिंग संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेटियों की रक्षा तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी-बेटी जैसी योजनाओं के अलावा के अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत बेटी के जन्म पर कूआं पूजन, गोद भराई आदि कार्यक्रमों की शुरूआत की है। हमारी बेटियां शिक्षा, खेल सहित हर क्षेत्र में कामयाब होकर अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही हैं, समाज का हर नागरिक बेटी और बेटों को समान अधिकार व सुविधा प्रदान करें।
महिलाओं को अपराधों से न्याय दिलाने की कोशिश की जाती है। पीडि़ताओं को सेंटर में ठहरने व भोजन की सुविधा मिलती है। गंभीर अपराधों की शिकार महिलाओं को सेंटर के माध्यम से संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। महिला हैल्पलाईन-181 पर कॉल करके बहन-बेटियां मदद ले सकती हैं। वन स्टोप सेंटर की प्रशासक अंशु जैन ने बताया कि महिला हैल्पलाईन तथा वन स्टोप सेंटर(सखी) 24 घंटे व सातों दिन महिलाओं-बालिकाओं की सहायता के लिए उपलब्ध है। राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल सहरावत शिक्षक तथा 150 महिला व छात्राएं उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
промо код мелбет. Click Here:👉 https://bit.ly/3YSgux0