सोनीपत: पानी अवैध कनेक्शन के भेजे नोटिस तो शहरवासियों में आक्रोश
नागरिकों के शिष्ट मंडल के साथ आगामी 19 जून को नगर निगम आयुक्त से भेंट करके इस समस्या का समाधान करवाने का आग्रह करेंगे। वैध करने की फीस चार्ज न की जाये या फिर कम से कम चार्ज हो। मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मिलेंगे।
- सर्वे करवाकर निगम क्षेत्र के 34 हजार 457 प्रापर्टी चिंहित
- कनेक्शन वैध करने की फीस 11-12 हजार रूपये मांगी जा रही है
- बीपीएल परिवारों को मुफ्त वितरित की टंकियों के भी 5500 रुपये प्रति टंकी का बिल मांगा
सोनीपत: नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सर्वे करवाकर सीवरेज तथा पेयजल के अवैध कनेक्शन के भेजे गए नोटिस से शहरवासियों में आक्रोश है। आक्रोषित शहरवासियों ने मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन से मिले तो उन्हें आश्वासन दिया गया है कि नोटिस पर कोई कारवाई नहीं होगी चाहे इसके लिए मुख्यमंत्री व स्थानीय निकाय मंत्री के समक्ष मुद्दा उठाएंगे।
शुक्रवार सुबह कबीरपुर चौपाल में राजीव जैन को नागरिकों ने बताया कि कनेक्शन वैध करने की फीस 11-12 हजार रूपये मांगी जा रही है जिसे भरने में समर्थ नहीं हैं। नागरिकों ने बताया कि बीपीएल परिवारों को वर्ष 2014 से पूर्व में मुफ्त वितरित की गई टंकियों के भी साढ़े पांच हजार रूपये प्रति टंकी के बिल मांगा जा रहा है। जिस उपभोक्ता ने मुफ्त के चक्कर में दो टंकियां घर में रखवा ली थी उनसे दो टंकी का बिल मांगा जा रहा है जबकि घर और कनेक्शन एक ही हैं।
नागरिकों के शिष्ट मंडल के साथ आगामी 19 जून को नगर निगम आयुक्त से भेंट करके इस समस्या का समाधान करवाने का आग्रह करेंगे। वैध करने की फीस चार्ज न की जाये या फिर कम से कम चार्ज हो। मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से भी मिलेंगे।
गौलतब है कि हाल ही में नगर निगम ने व्यापक सर्वे करवाकर निगम क्षेत्र के 34 हजार 457 प्रापर्टी चिंहित की हैं जिनके पास वैध सीवरेज या पानी का कनेक्शन नहीं है। नोटिस में कहा गया है कि आप नगर निगम अधिनियम 1994 की अवहेलना कर रहे हैं, इसलिए सात दिनों के अन्दर आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, भूमि मलकियत के सबूत, प्रापर्टी आईडी लेकर पहुंचे ताकि कारवाई से बचा जा सके।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Very interesting subject, thanks for putting up.
Howdy! I know this is kind of off topic but I was wondering which blog platform are you using for this website? I’m getting tired of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.
Some truly interesting details you have written.Helped me a lot, just what I was searching for : D.