सोनीपत: हरियाणा उदय अंतर्गत हसनपुर में रात्रि ठहराव 60 विभाग शामिल

Title and between image Ad
  • समस्याओं का किया समाधान, सुबह चलाया सफाई अभियान
  • हसनपुर सहित दर्जन भर गांवों के लोगों ने शिकायतें दर्ज करवाते हुए करवाया समाधान

सोनीपत: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की रात को हसनपुर में पहला रात्रि ठहराव उपायुक्त ललित सिवाच के साथ 60 विभागीय अधिकारी शामिल रहे। प्ले वे मैथेड के साथ सामाजिक बुराइयों के विरूद्घ एकता का संदेश दिया। समस्याओं का समाधान किया। शनिवार की सुबह साईक्लिंग की सफाई अभियान चलाया और जल संरक्षण का संदेश दिया।

हरियाणा सरकार के निर्देश पर हसनपुर के राजकीय विद्यालय में उपायुक्त ललित सिवाच ने अध्यक्षता की। विद्यालय परिसर मेंं विभागों की स्टॉल लगाई गई, शिकायतों का पंजीकृत किया गया। हसनपुर के साथ आसपास के अन्य गांवों के लोग भी पहुंचे थे। रोजगार, आयुष्मान व चिरायु हरियाणा योजना, मनरेगा, कृषि, म्हारा गांव-जगमग गांव व अंत्योदया के साथ सीपीआर की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया, यातायात के नियमों, नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव तथा पोषण संबंधी जानकारी दी गई।

Sonepat: Night stay in Hasanpur under Haryana Uday, 60 departments included
सोनीपत: श्रम योगदान देते हुए उपायुक्त ललित सिवाच।

ग्रामीणों ने सौंपा मांगपत्र, उपायुक्त ने दिया आश्वासन:
समस्याओं की सुनवाई के दौरान हसनपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त ललित सिवाच को एक मांगपत्र भी सौंपा। उपायुक्त ने मांगपत्र में शामिल कुछ मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया, बाकी मांगों को जांच करवाकर उन्हें पूरा करवायेंगे। इनमें एफडी के पैसे से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाने, तालाब की खुदाई, चौपालों का नव निर्माण, बड़ा सबमर्सीबल लगवाना, पंचायत घर व शमशानघाट में छोटे सबमर्सीबल लगवाने आदि की मांगें शामिल रही।

ग्राम पंचायत हसनपुर ने उपायुक्त के आला अधिकारियों को सम्मानित किया। सरपंच राजपति, एडीसी अंकिता चौधरी, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम राकेश संधू, नगराधीश डा. अनमोल, जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, उप-निदेशक डा. अनिल सहरावत, उप-जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र छिक्कारा, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, एक्सईएन पंकज गौड़, एक्सईएन अश्विनी कौशिक, एसडीओ अश्विनी धनखड़, डीपीओ प्रवीण कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Hermina Grastorf says

    Very interesting details you have mentioned, regards for putting up.

  2. The subsequent time I read a weblog, I hope that it doesnt disappoint me as a lot as this one. I mean, I do know it was my option to read, but I actually thought youd have something fascinating to say. All I hear is a bunch of whining about something that you might repair if you happen to werent too busy on the lookout for attention.

Comments are closed.