सोनीपत: बीपीएल कार्डों की नई सूची में नाम नहीं मिला, लोग राजीव जैन से मिले
राजीव जैन ने अधिकारियों से बातचीत करके बताया कि जिस-जिस परिवार की आय वेरीफाई होती जायेगी। उसका कार्ड सरकार बनाती जायेगी यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी इसलिए किसी को घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
सोनीपत: परिवार पहचान पत्र के आधार पर बी.पी.एल कार्डों की नई सूची में नाम न देखकर परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को ज्ञापन सौंपकर दोबारा उनकी आय का सर्वे करवाकर बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग की है। राजीव जैन से उनके निवास पर रामनगर, झुग्गी कॉलोनी, गढ़ी ब्राह्मणन कॉलोनी से पहुंची महिलाओं ने बताया कि हमारा काफी समय से बीपीएल कार्ड बना हुआ था परंतु नई सूची में नाम नहीं आया है। महिलाओं ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आय एक लाख 80 हजार से कम वेरीफाई हो चुकी है, फिर भी सूची से नाम काट दिया गया है।
राजीव जैन ने अधिकारियों से बातचीत करके बताया कि जिस-जिस परिवार की आय वेरीफाई होती जायेगी। उसका कार्ड सरकार बनाती जायेगी यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी इसलिए किसी को घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। जिले में पहले बीपीएल कार्ड और ओपीएच कार्ड धारक जिन्हें राशन मिलता था उनकी संख्या एक लाख 35 हजार के लगभग थी और अब सरकार के द्वारा जारी सूची में एक लाख 55 हजार से ज्यादा परिवार शामिल किये गये यानी कि 20 हजार से ज्यादा राशन कार्ड बने हैं। अभी त्रुटियां दूर करने की प्रक्रिया जारी है, इसलिए और भी पात्र परिवार जोड़े जायेंगे। राजीव जैन ने कहा कि सर्वे के बाद में बीपीएल कार्ड बनाने का उद्देश्य जिस परिवार का मुखिया विकलांग या विधवा है उस परिवार की मदद करना है और ऐसे परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवाना भी है। लगातार ऐसे लोगों से सम्पर्क करके परिवार पहचान मे त्रुटियां दूर करवाने की मदद कर रहे हैं। कॉलोनी वासियों में प्रेमा तिवारी, संदीप कुमार, सुमन, सुनिता, मीरा, नगीना, पर्मिला, रूमा, शीला, विद्या, पप्पू, बिरजेश, चिंटू, रामलाल, जितेंद्र, घनशाम, हरेंद्र, कवर सिंह, राजेंद्र, सुरेंद्र, चतर सिंह रामसिंह, श्यामलाल, विजेंद्र, छोटेलाल, कृष्णा, आजाद सिंह, जयकरण रामफल, हरपाल सिंह और काफी संख्या में मौजूद थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.