सोनीपत: सब्जी मंडी में सीवरेज, पार्किंग की जांच के लिए विजिलेंस को विधायक ने पत्र लिखा  

विधायक सुरेंद्र पंवार ने विजिलेंस को लिखे पत्र में बताया कि सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं, आढ़तियों व किसानों ने उन्हें समस्याएं सुनने के लिए बुलाया था। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि फल व सब्जी मंडी, सोनीपत की हालत इतनी बदत्तर हो चुकी है कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, मंडी से आसानी से निकलना मुश्किल है।

Title and between image Ad

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने महानिदेशक विजिलेंस, हरियाणा को पत्र लिखकर फल व सब्जी मंडी सोनीपत में सफाई, सीवरेज व पार्किंग के कार्य की विजिलेंस जांच की मांग की है।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने विजिलेंस को लिखे पत्र में बताया कि सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं, आढ़तियों व किसानों ने उन्हें समस्याएं सुनने के लिए बुलाया था। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि फल व सब्जी मंडी, सोनीपत की हालत इतनी बदत्तर हो चुकी है कि जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं, मंडी से आसानी से निकलना मुश्किल है। सीवरेज व्यवस्था डगमगा गई है। चारों तरफ बदहाली है। सब्जी मंडी में सफाई का टैंडर सिर्फ कागजों तक सीमित है, धरातल पर कोई सफाई नहीं।

एक साल से सीवरेज लाइन ब्लॉक रहती है, आढ़तियों व सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले मंडी में पार्किंग में र्इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाने का कार्य किया गया था, उसकी भी गुणवत्ता सही नहीं है। मार्किट कमेटी के सचिव की लापरवाही की वजह से आज मंडी का बुराहाल है, आढ़तियों को बदहाल जीवन जीना पड़ रहा है। मार्केट कमेटी सचिव के खिलाफ जांच की मांग की थी। विधायक सुरेंद्र पंवार ने आढ़तियों, सब्जी विक्रेताओं की मांग का समर्थन करते हुए व लाखों शहरवासियों समस्या के समाधान के लिए सफाई, सीवरेज व्यवस्था के रख-रखाव, पार्किंंग की टाइल्स के टैंडर की विजिलेंस जांच की मांग की है। यदि सब्जी मंडी की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क से विधानसभा तक संघर्ष करेंगे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Lavada Nix says

    There are some interesting time limits on this article but I don’t know if I see all of them center to heart. There is some validity but I’ll take maintain opinion until I look into it further. Good article , thanks and we want more! Added to FeedBurner as nicely

  2. Hello.This article was really interesting, particularly because I was browsing for thoughts on this topic last Sunday.

Comments are closed.