सोनीपत: पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के लिए शुरू हुआ मिशन लाइफ अभियान- श्यो प्रसाद

मिशन लाइफ का मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट है। इस मिशन के मकसद की बात करें तो इसका उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर माइक्रो उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है।

Title and between image Ad

सोनीपत: आज डीएफओ सोनीपत डॉ राजेश वत्स के मार्गदर्शन में सोनीपत जिले गोहाना ब्लॉक के स्कूलों में मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड पंचकूला के सोनीपत जिले के डिस्ट्रिक्ट कूर्डिनेटर श्यो प्रसाद ने सभी छात्रों को बताया कि मिशन लाइफ का अर्थ ऐसे अभियान से है जिससे पर्यावरण संरक्षण हो और इसमें हर एक इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझने की अपील की गई है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े काम को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की गई है।

Sonepat: Mission Life campaign started for eco-friendly lifestyle - Sheo Prasadमिशन लाइफ का मतलब लाइफस्टाइल फॉर एनवायर्नमेंट है। इस मिशन के मकसद की बात करें तो इसका उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर माइक्रो उपायों और कार्यों को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। पेड़ों के महत्व और हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। पौधा वितरण और पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एक सांझी मुलाकात में वन विभाग के ब्लॉक ऑफिसर अमित कुमार व महेंद्र सिंह साथ रहे। जिला समन्वयक सोनीपत ने बताया की एक एक पौधा वन विभाग की बड़ी मेहनती से तैयार किया जाता है उसे एक जीव की तरह पालापोसा जाना चाहिए ताकि हमारी मेहनत सफल हो सके। इसलिए उस पौधे को सुरक्षित हाथों में सौंपना चाहिए।

इस अवसर पर हरियाणा पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की प्रिंसिपल सुदेश पाल ने डिस्ट्रिक्ट कूर्डिनेटर श्यो प्रसाद और वन विभाग का आभार प्रकट किया और इस तरह के हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड और वन विभाग के प्रोग्रामों की सराहना की। इस अवसर पर मोहित, संजय, अनिल और सचिन आदि अध्यापकगण और वन विभाग से अनिल कुमार, संजय मौजूद रहें।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.