सोनीपत: सासंद रमेश कौशिक ने दमकल केंद्र का उद्घघाटन किया
सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 1.85 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित दमकल केंद्र का उद्घाटन करने केसाथ ही बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के दमकल केंद्र में एक दमकल गाड़ी के साथ स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई।
- अंतराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागबानी मंडी का उद्धघाटन 11 जून को सीएम करेंगे
- बेगा घसौली में अमृत सरोवर नगरपालिका गन्नौर में कार्यो के उद्धघाटन
- बड़ी, टेहा, दातौली, बेगा, घसौली, खेड़ी तगा और शाहपुर तगा में की जनसभाएं
सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी ने सोमवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र को 1 करोड़ 85 लाख से बने दमकल केंद्र जनता के लिए समर्पित किया। वहीं जीटी रोड अंतराष्ट्रीय फल, फूल एवं बागबानी मंडी का 11 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर मंडी का उद्धघाटन करेंगे सांसद ने इसकी तैयारी का जायजा लिया।
सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 1.85 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित दमकल केंद्र का उद्घाटन करने केसाथ ही बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के दमकल केंद्र में एक दमकल गाड़ी के साथ स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई। दमकल केंद्र के चालू हो जाने से बड़ी औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा। आग लगने की स्थिति में तुरंत काबू पाया जा सकेगा। पहले बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कोई दमकल गाड़ी उपलब्ध नहीं थी।
सांसद कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी आपके द्वार कार्यक्रम के नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी की उपस्थिति में 1 करोड़ 16 लाख 64 हजार की लागत से नगरपालिका स्टेडियम से बड़ी रोड तक का रास्ता और रेलवे स्टेशन से मॉडल संस्कृति स्कूल तक का रास्ता गन्नौर शहर में किया 2 सड़कों का सुदृढीकरण किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल के नजदीक लगाए गए वाटर कूलर का उद्धघाटन किया। गांव बड़ी, टेहा, दातौली, बेगा, घसौली, खेड़ी तगा और शाहपुर तगा में जनसभाएं की। सांसद कौशिक ने कहा कि बड़ी रेलवे कोच फैक्ट्री में 30 हजार करोड़ की लागत से 100 वंदे मातरम् ट्रेन बनाने का टेंडर हो चुका है। 500 बेड का ट्रामा सेंटर बनने जा रहा है। अंतराष्ट्रीय बागबानी मंडी का निर्माण होने जा रहा है। 11 जून को मुख्यमंत्री द्वारा उद्धघाटन किया जाएगा।
गांव घसौली में अमृत सरोवर स्कीम के तहत रेढ़ वाले तालाब का लोकार्पण किया। विधायक निर्मल चौधरी ने सभी को अवगत कराया। मांग पत्र स्वीकार किए और सभी की समस्याएं सुनी। एसडीएम गन्नौर अनुपमा मलिक, वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, पार्षद नरेश वर्मा, शमशेर सैनी, पार्षद अंकित त्यागी, पार्षद विकास शर्मा, योगेश कौशिक, नरेश कौशिक, राजेंद्र त्यागी, बड़ी के अरुण त्यागी, आशीष, सतीश धनखड़, दातौली के लोकेश, बेगा सरपंच सुरेंद्र, घसौली के महेश त्यागी, खेड़ी तगा के वेदप्रकाश, शाहपुर तगा से गीता देवी आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-member-of-parliament-ramesh-kaushik-inaugurated-the-fire-station/ […]