सोनीपत: दीपक हत्याकांड मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा
गांव मटिंडू निवासी सेवानिवृत्त फौजी समुंद्र ने 20 फरवरी, 2018 को खरखौदा थाना पुलिस को बताया था उनका बड़ा बेटा दीपक (18) खेतीबाड़ी करता था और रात को पशुबाड़े में सोता था।
- प्रेम प्रसंग का था मामला
- दीपक हत्याकांड की जांच गुरुग्राम पुलिस को दी गई
- 20 फरवरी, 2018 को पशुबाड़े में दीपक की गोली मार कर हत्या की गई
सोनीपत: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.संजीव आर्य की अदालत ने युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सुनवाई करते हुए पांच को दोषी करार दिया है। दोषियों में युवक की प्रेमिका, उसका पिता, चाचा व दो चचेरे भाई शामिल हैं। दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। युवती ने अदालत ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया था। कोर्ट ने सभी को दोषी माना और सजा सुनाई।
यह था मामला
गांव मटिंडू निवासी सेवानिवृत्त फौजी समुंद्र ने 20 फरवरी, 2018 को खरखौदा थाना पुलिस को बताया था उनका बड़ा बेटा दीपक (18) खेतीबाड़ी करता था और रात को पशुबाड़े में सोता था। वह 19 फरवरी, 2018 की रात को नौ बजे खाना खाकर पशुबाड़े में सोने के लिए चला गया था। 20 फरवरी, 2018 की तड़के करीब 5 बजे वह पशुओं को चारा डालने के लिए पशुबाड़े में गए तो दरवाजा खुला था। दीपक कमरे के फर्श पर रक्तरंजित पड़ा था। फर्श पर दो खाली खोल पड़े हैं। चारपाई पर एक मैगजीन पड़ी हुई है। गांव के ही सुधीर की बेटी शिक्षा उसके बेटे के पास ना केवल फोन करती और मिलती थी। समुंद्र का आरोप था कि इसी रंजिश के चलते सुधीर, उसके भाई जोगेंद्र उर्फ जोगा, भतीजे राकेश व विकास ने उसके बेटे को गोली मारी थी।
पुलिस ने चारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। खरखौदा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लड़की को 27 फरवरी, 2018 को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों के कहने पर दीपक हत्याकांड की जांच गुरुग्राम पुलिस को दी गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 31 जुलाई, 2019 को अन्य आरोपियों को पकड़ लिया था। युवती शिक्षा के पिता सुधीर, चाचा जोगेंद्र व चचेरे भाई बीएसएफ में जवान विकास व राकेश को गिरफ्तार किया था। विकास व राकेश सगे भाई सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने बुधवार को पांच दोषियों को उम्रकैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। विकास को शस्त्र अधिनियम में भी दोषी माना गया। उसे शस्त्र अधिनियम में तीन साल कैद व पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। सभी सजा साथ साथ चलेंगी।
सोनीपत: दुष्कर्म के दोषियों को दोषियों को 20 साल कैद व 60 हजार रुपये जुर्माना
- मदद करने के दोषियों को पांच साल कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने
सोनीपत: किशोरी को बहलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी व सहयोगियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.संजीव आर्य की अदालत ने बुधवार को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया है। दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद व 60 हजार रुपये जुर्माना जबकि उसकी मदद करने के दोषियों को पांच साल कैद व 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
जिला सोनीपत की एक 14 साल की लडक़ी ने 10 मार्च, 2021 को पुलिस को बताया था कि यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित गांव अकबरगढ़ निवासी निखिल व उसके गांव का ही उसका साथी सौरभ उनके गांव में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। 9 मार्च, 2021 को सोनीपत बुला लिया था। रिश्ते में चाचा के साथ ऑटो में सवार हो सामान लेने के लिए सोनीपत गई थी। उसे निखिल और सौरभ मिल गए उसे बहलाकर रेलवे स्टेशन की ओर एक होटल में ले गए थे। निखिल ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया था। युवक के साथी ने उसकी मदद की थी। दुष्कर्म के बाद किशोरी की हालत बिगड़ गई थी। सिटी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। नस वक्त की महिला थाना प्रभारी प्रमिला की टीम ने आरोपी निखिल व उसके साथी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था।
बुधवार को दोषी निखिल को अदालत ने 20 साल कैद व 50 हजार रुपये जुर्माना था। पांच साल कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना तथा उसके साथी सौरभ को पांच साल कैद व 10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। दोनों सजा एक साथ चलेंगी। वहीं निखिल की जुर्माना राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िता को देने के आदेश दिए गए हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Its superb as your other posts : D, regards for putting up.
There’s noticeably a bundle to find out about this. I assume you made certain nice factors in options also.
Thank you for any other great post. The place else could anyone get that kind of info in such a perfect approach of writing? I’ve a presentation subsequent week, and I am at the look for such info.