सोनीपत: रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए झारखण्ड वासी अंतिम संस्कार किया
रेलवे पुलिस के एसआई धर्मपाल से बात होने के बाद अब सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से दाह संस्कार सेक्टर 15 शिवमुक्तिधाम मे किया गया और बाद मे अस्थि विसर्जन भी किया जायेगी।
सोनीपत: रेलवे ट्रैक पर मृत मिले झांरखंड वासी नारायण मल्लाह का गुरुवार को सेफ इंडिया फाउंडेशन और जन सेवा जाग्रति धाम के सदस्यों की ओर से अंतिम संस्कार किया गया।
सेफ इंडिया फाउंडेशन प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि मृतक के परिवार वालों को आने जाने का व दाह संस्कार का पूरा खर्चा फाउंडेशन द्वारा देने की बात कही गई, लेकिन परिवार ने आने में असमर्थता जताई। रेलवे पुलिस के एसआई धर्मपाल से बात होने के बाद अब सेफ इंडिया फाउंडेशन की ओर से दाह संस्कार सेक्टर 15 शिवमुक्तिधाम मे किया गया और बाद मे अस्थि विसर्जन भी किया जायेगी। चेयरमैन वाई के त्यागी, जन सेवा जाग्रति धाम के प्रधान सरदार मोहन सिंह मनोचा, सडक सुरक्षा संगठन के संदीप बत्रा, सेफ विनाश सेठी, शिवमुक्ति धाम सेक्टर 14-15 के प्रधान अशोक छाबड़ा, भरत कपूर, नरेंद्र भूटानी, डॉक्टर डी एल मल्होत्रा, मुकेश खुराना, हरीश जौहर, किशन मिड्डा, अनिपाल लाकड़ा आदि उपस्थित रहे। परिवार को दाह संस्कार की क्रिया लाइव दिखाई गई।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.