सोनीपत: जापानी पर्यटकों ने स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में भारतीय संस्कृति का अवलोकन किया
ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने बताया कि जिला उपायुक्त ललित सिवाच की अध्यक्षता में जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के मिशन को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है।
- विश्व धरोहर दिवस पर एक सप्ताह तक संग्रहालय परिसर सैलानियों के लिए नि:शुल्क रहेगा
सोनीपत: स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय सोनीपत में मंगलवार को विश्व धरोहर दिवस संग्रहालय में सजाई गई पुरानी वस्तुओं को देखने के लिए जापान से पहुंची हरुनाको मिनामी निवासी हाचि मांचो चिबा प्रीफेक्चर ने ऋषि-मुनियों और महाभारत गैलरी के साथ-साथ विलेज और फिल्म गैलरी अवलोकन कर सराहना की।
जापान के पर्यटकों ने संग्रहालय में सजाई गई पौैराणिक भारतीय संस्कृति, महाभारत कालीन धरोहरों को देखकर उन्होंने कहा कि यह वास्तव में सोनीपत प्राचीन काल के समय में एक प्रभावशाली नगर रहा है और यहां की जीवनशैली काफी रोचक है। यहां पर कुमासपुर में गौतम बुद्ध के अतिरिक्त गोरड गांव में गुरु गोरक्षनाथ के साथ साथ सतकुम्भा ऋषि-मुनियों की तपस्वी स्थल और गांव मोई माजरी में बाबा जिंदा नाथ, गांव नाहरी में श्री शंभू नाथ का प्राचीन शिव मंदिर के अतिरिक्त राजा पूरणमल का तपस्वी स्थली, पांडव कालीन कुआं, कोस मीनार, सुंदर सावरी तालाब नगर में प्रवेश के चार द्वार जिनमें लाल दरवाजा साबर दरवाजा कुम्हार गेट, थाना दरवाजा प्राचीन जैन मंदिर श्री कृष्ण ठाकुर द्वारा पंचायती मंदिर, यमुना नदी के विषय में जानकारी प्राप्त की।
ब्यूटीफिकेशन सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश खत्री ने बताया कि जिला उपायुक्त ललित सिवाच की अध्यक्षता में जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के मिशन को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। संग्रहालय का कार्य पूर्ण होने वाला है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संग्रहालय का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। जापान से आए दल का स्वागत सोसाइटी के सदस्य सचिव राजेश कुमार खत्री ने किया ।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.