सोनीपत: प्रेस कांफ्रेंस में बोले जयवीर, तानाशाही कर रहे मोदी

उन्होंने कहा कि आईएमटी खरखौदा तक मैट्रो रेल लाइन लाई जानी चाहिए। जिसे कराला दिल्ली से खरखौदा तक जोड़ा जाना चाहिए। खरखौदा की पानी निकासी व्यवस्था के लिए 10 वर्षों में भाजपा सरकार प्रोजेक्ट भी तैयार नही कर पाई है।

Title and between image Ad

खरखौदा: कांग्रेस नेता व खरखौदा विधायक जयवीर सिंह ने खरखौदा रेस्ट हाऊस में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही पर उतर आए हैं। जिस तरह से सुपर फास्ट तरीके से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता रद्द की गई है और उन्हें घर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। ये तानाशाही रवैया साफ दर्शा रहा है। देश की जनता इस पूरे प्रकरण को समझ रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो की सफल यात्रा व समर्थन से मोदी बोखलाऐं हुए है, जिसके चलतें इस तरह की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि आईएमटी खरखौदा तक मैट्रो रेल लाइन लाई जानी चाहिए। जिसे कराला दिल्ली से खरखौदा तक जोड़ा जाना चाहिए। खरखौदा की पानी निकासी व्यवस्था के लिए 10 वर्षों में भाजपा सरकार प्रोजेक्ट भी तैयार नही कर पाई है। उनके द्वारा विधानसभा में प्रशन पूछने पर ठीक से सरकार उत्तर नहीं दे पा रही है। लगातार हुई बारिश के कारण हुए अब तक 15 प्रतिशत किसानों की गिरदावरी भी नहीं हुई है। जबकि खरखौदा में बारिश का अधिकतम रिकॉर्ड मापा गया है। खेतों की पानी निकासी के लिए रिकार्ड में पैसे मंजूर हुए दिखाए गए हैं, लेकिन वे कहां गए, इसका कोई अता पता नही है। अब भी किसानों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रमेश दहिया, शमशेर दहिया, जोगेंद्र दहिया, बिजेंद्र दहिया, कुलदीप दहिया, बिजेंदर उर्फ ढिल्लू दहिया, अंकित दहिया,आनंद दहिया, सुरेंद्र सिसाना सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Raymon Maltais says

    You have brought up a very excellent points, regards for the post.

  2. Online Token Creator says

    F*ckin¦ tremendous issues here. I¦m very satisfied to look your post. Thanks a lot and i am looking forward to touch you. Will you kindly drop me a mail?

Comments are closed.