सोनीपत: युवक पर 2 गोलियां चलाई घायल पीजीआइ रेफर
घायल अवस्था में उसने अपने दोस्त हैप्पी को फोन किया इस वारदात के बारे में बताया। हैप्पी व उसके परिजनों ने उसे गन्नौर की सीएचसी में लेकर वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक के बाद खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

सोनीपत: जिला सोनीपत के खंड गन्नौर के गांव खुबडू में गुरुवार की रात को लगभग 11.10 बजे बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक को दो गोली मार कर घायल कर दिया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। गन्नौर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
सोनीपत के गांव खुबडू निवासी सुदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त हैप्पी निवासी दुभेटा गांव व अनुज उर्फ हरीश निवासी जाटल पानीपत के साथ अपने खेतों में गया था। रात को 11 बजे उसके दोनों दोस्त तो अपनी कार में चले गए। वह पैदल घर की ओर आ रहा था। रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने उसको घेर लिया। गांव के खेतों में बने हजारी के कोठडे के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो युवक गन्नौर शाहपुर मुख्य सड़क की ओर से आए थे। मेरे आगे निकले बाइक को वापस मोड़ कर लाए और रास्ता रोक लिया। दोनों युवकों ने चेहरा ढका हुआ था।
पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल से दो फायर किए। एक गोली का निशाना चुक गया जबकि दूसरी गोली उसके पेट को छूकर निकल गई। वह नीचे छूकर निकल गई। गोली के छर्रे लगने से वह जख्मी हो गया। इसके बाद युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल अवस्था में उसने अपने दोस्त हैप्पी को फोन किया इस वारदात के बारे में बताया। हैप्पी व उसके परिजनों ने उसे गन्नौर की सीएचसी में लेकर वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक के बाद खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
खुबडू झाल पुलिस चौकी के एसआई संदीप के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सुदीप निवासी गांव खुबडू गोली चलने पर घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। वहां से उसे रेफर किया गया था। पुलिस ने डॉक्टर की रिपोर्ट व घायल सुदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात 2 बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गोली चलाने वालों और इसके पीछे के कारणों का जांच के बाद ही पता चलेगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.