सोनीपत: अजर व अमर बनी हुई है भारतीय सभ्यता व संस्कृति: कुलपति प्रो.अनायत

भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व सभ्यता है हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता आदिकाल से ही अपने परंपरागत अस्तित्व के साथ अजर-अमर बनी हुई है।

Title and between image Ad
  • आगाज के विजेताओं को कुलपति प्रो.अनायत ने किया पुरस्कृत

सोनीपत: दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता विश्व की सर्वाधिक प्राचीन एवं समृद्ध संस्कृति व सभ्यता है हमारे देश की संस्कृति व सभ्यता आदिकाल से ही अपने परंपरागत अस्तित्व के साथ अजर-अमर बनी हुई है।

Sonepat: Indian civilization and culture remain immortal and immortal: Vice Chancellor Prof. Anayat
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आगाज के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए कुलपति डा.राजेंद्र अनायत।

डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आगाज के समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की प्रथम महिला रजनी अनायत ने कहा कि हमारे ऋषि मुनि आदि काल से ही संपूर्ण विश्व को एक परिवार मानते हैं। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो.अनायत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.सुखदीप सांगवान उपस्थित रहे। (यह खबर भी पढ़ें) :सोनीपत: देश को आत्मनिर्भर बनाएगी नई शिक्षा नीति: कुलपति डा. राजेंद्र अनायत

Sonepat: Indian civilization and culture remain immortal and immortal: Vice Chancellor Prof. Anayat
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आगाज के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए कुलपति डा.राजेंद्र अनायत।

यह रहे विजेता कलाकारों को किया गया सम्मानित 
प्रथम छोटू राम आर्य कॉलेज, अभिषेक गुप्ता और कोमल भारद्वाज, द्वितीय डीसीआरयूएसटी से मनीष एवं चांदनी व तृतीय वर्षा एवं अंशुल रहे। पाश्चात्य नृत्य एकल में प्रथम आईआईटीएम से अनुज, द्वितीय डीसीआरयूएसटी से ज्योति व तृतीय काजल। लोकनृत्य में प्रथम सीआरए कॉलेज, द्वितीय डीसीआरयूएसटी से रवि एवं मिमासा, पाश्चात्य नृत्य शैली में प्रथम सीआरए कॉलेज, द्वितीय डीसीआरयूएसटी से जजा समूह व तृतीय स्का समूह, हरियाणा में बॉलीवुड की झलक प्रथम टीडीएल जीसीडब्ल्यू मुरथल, द्वितीय डीसीआरयूएसटी का जजा समूह व तृतीय स्का समूह रहे।

(यह खबर भी पढ़ें) :सोनीपत: देश को आत्मनिर्भर बनाएगी नई शिक्षा नीति: कुलपति डा. राजेंद्र अनायत

Sonepat: Indian civilization and culture remain immortal and immortal: Vice Chancellor Prof. Anayat
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव आगाज के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए कुलपति डा.राजेंद्र अनायत।

मोनोलोग में प्रथम अनुष्का शर्मा, द्वितीय कमलकांत, तीसरा इन्द्रनील गुहा, नुक्कड़ नाटक में प्रथम डीसीआरयूएसटी से नाटक समूह जजा, द्वितीय हिंदू डिजाइन आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग कॉलेज, गीतों में एकल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वंदना गुप्ता, द्वितीय डीसीआरयूएसटी से दीपांशु रैना, तृतीय सीआरए कॉलेज से आशीष। समूह लोक नृत्य में प्रथम सीआरए कॉलेज सोनीपत, द्वितीय डीसीआरयूएसटी से एनपीजी समूह व तृतीय हरियाणवी मंडली रही। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मनीषा मनचंदा, सह समन्वयक डॉ. रूपा राठी, एवं डॉ. सुदेश चौधरी ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.