सोनीपत: अस्पताल में फैमिली आईडी नहीं दिखाई तो वापस लौटाए मरीज
छिनौली, खुरमपुर व थाना कलां गांव सहित कई गांवों के मरीजों के पास फैमिली आईडी नहीं मिली तो उन्हें वापस अपने गांव जाकर फिर आना पड़ा और इलाज कराना पड़ा जबकि कई ग्रामीण बगैर इलाज के ही वापस लौट गए।
खरखौदा: शहर के सरकारी अस्पताल में सोमवार को बगैर फैमिली आईडी पहुंचे मरीजों को बगैर इलाज के ही वापस लौटाया गया। जिससे मरीजों ने सरकार के प्रति गहरा रोष जताया और कहा कि जब पीजीआई रोहतक व खानपुर भी इस तरह के नियम नहीं है तो खरखौदा में मनमाना व्यवहार क्यों किया जा रहा है। पहले लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। इसके बाद फैमिली आईडी की अनावश्यक डिमांड करके मरीजों को परेशान किया जा रहा है। ओपीडी कार्ड बनाने वाली खिड़की पर ही मरीजों के कार्ड नहीं बनाए जा रहे।
छिनौली, खुरमपुर व थाना कलां गांव सहित कई गांवों के मरीजों के पास फैमिली आईडी नहीं मिली तो उन्हें वापस अपने गांव जाकर फिर आना पड़ा और इलाज कराना पड़ा जबकि कई ग्रामीण बगैर इलाज के ही वापस लौट गए। इस मामलें में खरखौदा एसएमओ डा. जितेंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश है कि जिन मरीजों की वार्षिक इनकम एक लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा है, उन्हें फैमिली आईडी दिखाने की जरूरत नही है। जबकि इससे कम इनकम वालों को फैमिली आईडी दिखानी पड़ेगी। इमरजेंसी वाले मरीजों से कोई डिमांड नहीं की जाती। खिड़की पर अगर स्वास्थ्य कर्मी सभी से फैमिली आईडी मांग रहे हैं तो गलत है। उन्हें रोक दिया जाएगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.