सोनीपत: बच्चों को तराशने वाले राष्ट्र निर्माता हैं गुरुजन: विधायक सुरेंद्र
विधायक पंवार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 17 वर्षों से सेवा देने वाले अतिथि अध्यापकों को न्याय मिलना चाहिए। हमारे राष्ट्र का निर्माण करने वाले बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजन है।
- विधानसभा में उठाएं अतिथि अध्यापकों का मुद्दा
- सेक्टर 15 में विधायक सुरेंद्र पंवार को अतिथि अध्यापकों ने दिया ज्ञापन
सोनीपत: सोनीपत विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार ने सोमवार को कहा है कि अतिथि अध्यापकों का मुद्दा वे विधान सभा में उठाएंगे उनके पास हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की ओर से शिष्टमंडल आया है उनकी मांग जायज है।
विधायक पंवार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 17 वर्षों से सेवा देने वाले अतिथि अध्यापकों को न्याय मिलना चाहिए। हमारे राष्ट्र का निर्माण करने वाले बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजन है। गुरु चाहे किसी अध्यात्म का हो, हुनर सिखाने वाला, ज्ञान प्रदान करने वाला गुरु अंधकार से प्रकाश में लाने वाला होता है लेकिन जब वो खुद ही अंधकार में रहेगा तो दूसरों को रोशनी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सभी विधायक कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इधर अतिथि अध्यापकों ने कहा कि गेस्ट टीचर के लिए भी महंगाई उतनी ही है जितनी दूसरों के लिए। भाजपा ने 2014 में अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वायदा किया था, एरियर देने की बात कही थी। लेकिन सब लंबित है। 9 साल बीतने के बाद इधर उधर धक्के खाने को मजबूर हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.