सोनीपत: सफाई के लिए गांवों में घर-घर जाकर उठाया जाएगा कूड़ा: देवेंद्र बबली 

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में शनिवार को जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन के अंतर्गत जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

Title and between image Ad
  • गांवों में तीन हजार सरकारी बिल्डिंगों में पुस्तकालय-जिम-महिला संस्कृति केंद्र बनेंगे
  • फिरनियों पर लाइट व कैमरे की व्यवस्था, शुरुआत एक हजार किलोमीटर फिरनी से होगी
  • जलआपूर्ति व जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 35सौ गांव व 18 हजार तालाब चिन्हित

सोनीपत: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांवों की कायापलट करेंगे सफाई के लिए गांवों में ध घर से कूड़ा उठवाया जाएगा। प्रदेश की तीन हजार इमारतों में पुस्कालय, जिम, महिला संस्कृति केंद्र खोलेंगे।

दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में शनिवार को जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन के अंतर्गत जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि शिक्षित समाज की मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विशेष चर्चा कर गांवों में पुरानी बनी सरकारी बिल्डिंगों के सदुपयोग करने के लिए ग्राम सभाएं बुलाकर हरियाणा में ऐसी 37 सौ इमारतों की सूची तैयार की गई, जिनमें से तीन हजार बिल्डिंग चिन्हित की जा चुकी हैं।

Sonepat: Garbage will be picked up door-to-door in the villages for cleanliness: Devendra Babli
सोनीपत: जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली संबोधित करते हुए। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। एनजीटी के दिशा-निर्देशों के आधर पर गांवों में सफाई की अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि शहरी तर्ज पर अब गांवों में भी घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए टेंडर लगायेंगे। 35 सौ गांव तथा 18 हजार तालाब चिन्हित किये गये हैं। गांवों में पानी व्यर्थ न बहने दें। पानी बचाएं और हरियाली बढ़ायें। पंचायती भूमि पर फलदार वृक्ष लगायें।

Sonepat: Garbage will be picked up door-to-door in the villages for cleanliness: Devendra Babli
B लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंत्री।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना से करीब 29 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। गांवों की फिरनियों पर कैमरे व लाइट लगवाई जाएगी, पहले एक हजार किलोमीटर फिरनी पर यह कार्य किया जाएगा। सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को करोड़ों रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी, ग्राम पंचायत को 11 लाख, सरपंच चुने जाने पर 05 लाख तथा पार्षद चुने जाने पर भी 05 लाख और ब्लॉक समिति सदस्य चुने जाने पर 02 लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान किया गया है। गांवों में आधुनिक ग्राम सचिवालय, पार्क, जिम, कॉमन सर्विस सेंटर, खेलों की सुविधा इत्यादि की व्यवस्था करेंगे, गांव को जमीन देेनी होगी। म्हारा गांव जगमग गांव योजना का पूरा लाभ उठायें।

मुरथल के सरपंच रामेश्वर ने विकास एवं पंचायत मंत्री को पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उपायुक्त ललित सिवाच सहित जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, डीडीपीओ राजपाल सिंह, बीडीपीओ अंकिता वर्मा, एक्सईएन कुलबीर फोगाट तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 316 सरपंच, 193 ब्लॉक समिति के सदस्य तथा 24 जिला पार्षद और करीब 3492 पंच चुने गए हैं।

Sonepat: Garbage will be picked up door-to-door in the villages for cleanliness: Devendra Babli
जन प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए मंत्री।

जनप्रतिनिधियों के पास जाकर स्वयं लिए मांगपत्र
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में गांवों के अत्याधुनिक विकास के लिए जनप्रतिनिधियों ने मांगपत्र सौंपे। उन्होंने भरोसा दिया कि विकास कार्यों पूरा करवाएंगे। विकास के लिए पैसा भेजेंगे, सदुपयोग का प्रयास जनप्रतिनिधियों को करना होगा। जनप्रतिनिधि समयबद्धता व गुणात्मकता के साथ विकास कार्य करवाएं।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. Generate High-Quality Posts says

    Artificial intelligence creates content for the site, no worse than a copywriter, you can also use it to write articles. 100% uniqueness,7-day free trial of Pro Plan, No credit card required:). Click Here:👉 https://bit.ly/3Py2Iv6

Comments are closed.