सोनीपत: रक्षाबंधन पर नि:शुल्क बस यात्रा शुरू, लेकिन यात्री परेशान नजर आए
रोडवेज विभाग की बसों में सफर करने वाले महिलाओं को सिर्फ हरियाणा की सीमा तक ही नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है। हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली महिलाओं को भी फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान जाने वाली महिलाओं को किराया देना होगा।
- दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली महिलाओं को भी फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा
- उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान जाने वाली महिलाओं को किराया देना होगा
- सोनीपत बस अड्डे से बागपत, मेरठ, बड़ौत, हरिद्वार, देहरादून, जयपुर आदि के लिए बसें जाती हैं
- यात्रियों के साथ ही महिलाओं को भी बस में सीट नंबर दिया गया ताकि यात्रा आरामदायक हो
सोनीपत: रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिए हरियाणा सरकार ने मंगलवार दोपहर 12 बजे से नि:शुल्क बस यात्रा की आरंभ कर दी। यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की कमी दिखाई दी है। महिलाओं की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने बसों का अतिरिक्त प्रबंध नहीं है।
रोडवेज विभाग की बसों में सफर करने वाले महिलाओं को सिर्फ हरियाणा की सीमा तक ही नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है। हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली महिलाओं को भी फ्री बस सेवा का लाभ मिलेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान जाने वाली महिलाओं को किराया देना होगा। इन राज्यों में सफर करने वाली महिलाओं और उनके 15 साल तक के बच्चों को हरियाणा की सीमा से बाहर निकलने के बाद आगे का टिकट खरीदना होगा। सोनीपत बस अड्डे से बागपत, मेरठ, बड़ौत, हरिद्वार, देहरादून, जयपुर सहित कई रूटों पर बसें चलाई जाती हैं।
सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए बसों में महिलाओं और बच्चों की यात्रा फ्री की हुई है। काउंटर पर बस परिचालक बस के सीट के नंबर दिए गए। दिल्ली, गुड़गांव, हिसार जाने वाले यात्रियों को लाइन में लगकर पुरुष यात्री टिकट और महिला यात्री सीट नंबर दिए गए।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बसों में नि:शुल्क यात्रा की शुरुआत होते ही बस अड्डे से रोडवेज की बसें कम दिखाई दी। यात्री बूथों पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहे। रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। रोडवेज के साथ ही सहकारी समितियों की बसों को भी विभिन्न रूटों पर भेजा जा रहा है।
रोडवेज अधिकारियों का दावा है कि बस डिपो में मौजूद 120 बसों को विभिन्न रूटों पर रवाना किया गया। महिला यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा रही हैं। जबकि दोपहर 12:30 बजे तक बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी।
सबसे अधिक भीड़ दिल्ली, पानीपत व रोहतक रूट पर लगी। दिल्ली रूट पर यात्री टिकट के लिए लाइन में लगे रहे। जिन्हें सीट नंबर दिया जा रहा था। बूथ पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि यात्रियों के साथ ही महिलाओं को भी बस में सीट नंबर दिया जा रहा है। जिससे वह आरामदायक सफर कर सकें।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.